राजस्थान रायल्स के युवा गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने कहा, कोहली और डिविलियर्स को आउट करना कैरियर का सर्वश्रेष्ठ पल

जयपुर : राजस्थान रायल्स के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट को अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ पल बताया है. गोपाल ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे रायल्स ने सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हराया. गोपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 1:00 PM

जयपुर : राजस्थान रायल्स के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट को अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ पल बताया है. गोपाल ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे रायल्स ने सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हराया.

गोपाल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को आउट करना किसी भी युवा खिलाड़ी का सपना होता है . यह मेरे कैरियर का सर्वश्रेष्ठ पल था. ‘ उन्होंने कहा ,‘‘ कोई भी विकेट बड़ा होता है लेकिन ये दोनों बहुत बड़े नाम है तो और अच्छा लग रहा है. मुझे हालांकि लगता है कि इससे प्रभावित हुए बिना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना है. ‘ गोपाल ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ कोई भी रणनीति बनाना कठिन है .

उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट लेने के लिए कोई रणनीति बनाना मुश्किल है .आपको सर्वश्रेष्ठ गेंद डालनी होती है . यह सब हालात पर निर्भर करता है.’ डैथ ओवरों में गेंदबाजों के महंगे साबित होने के बारे में उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है और पूरी गेंदबाजी इकाई को इसकी जिम्मेदारी लेकर सुधार करना चाहिए .

लगातार हार के बाद भी बोले विराट कोहली, उम्मीद कायम हम पासा पलट सकते हैं

Next Article

Exit mobile version