जीत के बाद बोले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक, हमें और बेहतर प्रदर्शन करना है
जयपुर : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल मैच में राजस्थान रायल्स पर मिली आठ विकेट से जीत में अपनी टीम के हरफनमौला प्रदर्शन की सराहना की लेकिन कहा कि कुछ पहलुओं पर काम करने की जरूरत है .कार्तिक ने रविवार को मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ यह शानदार प्रयास था […]
जयपुर : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल मैच में राजस्थान रायल्स पर मिली आठ विकेट से जीत में अपनी टीम के हरफनमौला प्रदर्शन की सराहना की लेकिन कहा कि कुछ पहलुओं पर काम करने की जरूरत है .कार्तिक ने रविवार को मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ यह शानदार प्रयास था .गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया.’
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में धीमी विकेटों पर काफी खेलना होता है और उनके अनुकूल खुद को ढालना होता है . हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा.’ पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने 25 रन देकर दो विकेट लिये .इसके बारे में कार्तिक ने कहा ,‘‘ हैरी काफी पेशेवर है .उसने दुनिया भर में लीग खेली है .’ गर्नी ने कहा ,‘‘ यह पिच मेरी कटर गेंदों के अनुकूल थी और इस पर पदार्पण करना शानदार रहा .
मैंने अपनी विविधता और यार्कर पर काम किया और इसका फायदा मिला.’ केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा ,‘किस्मत ने मेरा साथ दिया. हमें पता था कि पावरप्ले में अच्छा खेलना होगा. पिच धीमी हो रही थी और हमें पावरप्ले में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला.’