IPL 2019: …और इस तरह केएल राहुल ने उतारा पंजाब का कर्ज

मोहाली : आईपीएल-12 में सोमवार को मोहाली में जब मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे तो अंतिम ओवर में दर्शकों के शोर से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. इस ओवर में पंजाब को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी. क्रिज पर सैम करेन और केएल राहुल थे. राहुल को चौथी गेंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 9:33 AM

मोहाली : आईपीएल-12 में सोमवार को मोहाली में जब मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे तो अंतिम ओवर में दर्शकों के शोर से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. इस ओवर में पंजाब को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी.

क्रिज पर सैम करेन और केएल राहुल थे. राहुल को चौथी गेंद पर स्ट्राइक मिली. उन्होंने आखिरी ओवर कर रहे मोहम्मद नबी के ऊपर से ऊंचा शॉट खेलकर चौका लगाया, और उसके बाद अगली गेंद पर दो रन लेकर पंजाब का झंडा बुलंद कर दिया. दूसरी ओर सैम करेन भी नबी की शुरूआती तीन गेंदों पर पांच रन बना चुके थे. इस तरह केवल एक गेंद शेष रहते मैच का रोमांचक अंत हुआ जिसके बाद पंजाग के फैंस जश्‍न मनाने लगे.

दरअसल, राहुल इसलिए खुश हुए होंगे क्योंकि यदि इस मैच में कहीं पंजाब हार जाता तो फिर केएल राहुल के लिए जवाब दे पाना मुश्किल होता क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने जिस धीमी रफ़्तार से चेन्नई के ख़िलाफ 47 गेंदों पर 55 रन बनाये उसे पंजाब की हार का कारण माना गया. इस तारह सोमवार के मैच में केएल राहुल ने पिछली हार का पंजाब का कर्ज़ उतारा दिया.

सोमवार को भारत की विश्व कप टीम में चयन की दावेदारी पेश कर रहे लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया. राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेलने के अलावा अग्रवाल (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की जिससे 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version