17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्‍नई के दीपक चाहर ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, राशिद खान और अंकित को छोड़ा पीछे

चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गये हैं. चाहर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया और इसमें 20 डॉट गेंद फेंकी. चाहर […]

चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गये हैं.

चाहर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया और इसमें 20 डॉट गेंद फेंकी. चाहर ने इस तरह एक पारी में 18 डॉट गेंद फेंकने का रिकार्ड तोड़ा जो संयुक्त यप से सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान और किंग्स इलेवन पंजाब के मध्यम गति के गेंदबाज अंकित राजपूत के नाम था.

इसे भी पढ़ें…

सहवाग ने कहा, मताधिकार का प्रयोग करें या सरकार से शिकायत करना छोड़ दें

इस 26 साल के गेंदबाज ने शुरुआती झटके देकर केकेआर के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया. उन्होंने बिग हिटर क्रिस लिन को पहले ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद उन्होंने नीतिश राणा और रोबिन उथप्पा को क्रमश: तीसरे और पांचवें ओवर में पवेलियन भेजा.

इसे भी पढ़ें…

रसेल बने नये ‘सिक्‍सर किंग’, गेल को पछाड़ा, धौनी बोले – कौन मारता है इतने ‘छक्‍के’

अठारहवें ओवर में चाहर ने पांच डॉट गेंद डाली, जबकि फार्म में चल रहे आंद्रे रसेल क्रीज पर थे. चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से मात देकर घरेलू मैदान पर जीत की लय जारी रखी. अब उनका सामना गुरूवार को जयपुर में राजस्थान रायल्स से होगा.

इसे भी पढ़ें…

विजडन अवॉर्ड : कोहली का ‘विराट हैट्रिक’, मंधाना चुनी गयीं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें