पोलार्ड का धमाका, रोमांचक मैच में मुंबई ने पंजाब को पराजित किया
रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण पोलार्ड कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई मुंबई :कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड (83 रन) की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने आइपीएल के रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराया. पहले खेलते हुए केएल राहुल (100*) के पहले शतक और क्रिस गेल के […]
रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण पोलार्ड कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई
मुंबई :कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड (83 रन) की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने आइपीएल के रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराया. पहले खेलते हुए केएल राहुल (100*) के पहले शतक और क्रिस गेल के साथ उनकी पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट पर 197 रन बनाये.
जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 198 रन बनाकर मैच जीत लिया. पोलार्ड ने 31 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में तीन चौके और 10 छक्के जड़े. किंग्स इलेवन की ओर से मो शमी ने 21 रन देकर तीन, जबकि अंकित राजपूत, आर अश्विन और सैम करेन ने एक-एक विकेट लिये.
इससे पहले राहुल ने 64 गेंद में छह छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा गेल (63) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी भी की. गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 36 गेंद की पारी में सात छक्के और तीन चौके मारे. रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन गेल और राहुल ने उनके फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. राहुल और गेल ने धीमी शुरुआत के बाद लय हासिल की. टीम पहले चार ओवर में 20 रन ही बना सकी. क्रिस गेल ने इसके बाद मोर्चा संभाला और पांचवें ओवर में जेसन बेहरनडोर्फ (35 रन पर एक विकेट) पर तीन छक्के और एक चौका मारा.