रोहित शर्मा 11 साल में पहली बार हुए आईपीएल से बाहर, जानें क्‍या है वजह

मुंबई : भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा विश्व कप टीम के चयन से पांच दिन पहले दाहिने पैर की मांसपेशी में चोट के कारण आईपीएल मैच से बाहर रहे. रोहित पिछले 11 सत्र में पहली बार आईपीएल के किसी मैच से बाहर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने एक बयान में कहा, रोहित शर्मा के दाहिने पैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 8:45 PM

मुंबई : भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा विश्व कप टीम के चयन से पांच दिन पहले दाहिने पैर की मांसपेशी में चोट के कारण आईपीएल मैच से बाहर रहे.

रोहित पिछले 11 सत्र में पहली बार आईपीएल के किसी मैच से बाहर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने एक बयान में कहा, रोहित शर्मा के दाहिने पैर की मांसपेशी में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी. वह पिछले 24 घंटे में तेजी से ठीक हो रहे हैं.

एहतियात के तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में हमने उन्हें आराम देने का फैसला किया. कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा , रोहित ठीक है लेकिन एहतियात के तौर पर हमने उसे आराम दिया है. मुंबई को अगले आठ दिन में तीन मैच खेलने है और भारतीय टीम प्रबंधन भी रोहित की चोट पर नजर रखेगा.

Next Article

Exit mobile version