फेडरर को हराकर नोवाक जोकोविच ने जीता दूसरी बार विंबलडन का खिताब
लंदन : शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी और 17 ग्रैंड स्लैम के विजेता रोजर फेडरर को हरा कर विंबलडन में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह जोकोविच का विंबलडन में दूसरा और कुल सातवां ग्रैंड स्लैम खिताब है. उन्होंने इससे पहले यहां 2011 में […]
लंदन : शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी और 17 ग्रैंड स्लैम के विजेता रोजर फेडरर को हरा कर विंबलडन में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह जोकोविच का विंबलडन में दूसरा और कुल सातवां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
उन्होंने इससे पहले यहां 2011 में खिताबी जीत दर्ज की थी. जोकोविच ने पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 6-7, 6-4, 7-6, 5-7, 6-4 से जीत दर्ज की. इस तरह फेडरर का दो साल बाद कोई ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया. साथ ही अगर फेडरर जीत जाते तो वह सबसे अधिक उम्र में विंबलडन जीतने वाले खिलाड़ी बन जाते.
* जोकोविच ने पहला सेट हार कर की वापसी
पहले सेट में दोनों खिलाडि़यों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. फेडरर ने इसे अंतत: टाइब्रेकर में अपने नाम किया. इसके बाद जोकोविच लय में लौटे और अगले दो सेट जीत कर मैच में बढ़त हासिल कर ली. जोकोविच ने भी तीसरा सेट टाइब्रेकर में ही जीता. चौथे सेट में एक समय सर्बियाई खिलाड़ी आगे था और ऐसा लग रहा था कि वह इसे जीतकर मैच अपने नाम कर लेगा. लेकिन, फेडरर के इरादे कुछ और थे. उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए मैच को दो-दो सेटों की बराबरी पर ला दिया. आखिरी सेट में भी दोनों खिलाडि़यों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंतत: बाजी सर्बियाई स्टार के हाथ लगी.