जब क्रीज पर गिरे जडेजा, तो धौनी ने सिर पर जड़ दिया बल्‍ला, देखें VIDEO

जयपुर : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल विकेट कीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धौनी इस समय बेहद चर्चा में हैं. दरअसल आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान धौनी जो की मैदान पर हमेशा कूल नजर आते हैं, लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ अपना आपा खो दिया और अंपायर से भीड़ गये. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 7:31 PM

जयपुर : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल विकेट कीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धौनी इस समय बेहद चर्चा में हैं. दरअसल आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान धौनी जो की मैदान पर हमेशा कूल नजर आते हैं, लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ अपना आपा खो दिया और अंपायर से भीड़ गये. इसके लिए माही पर 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया और उन्‍हें पूर्व क्रिकेटरों से काफी खरी-खोटी सुननी भी पड़ी.

उस मैच में अंपायर के साथ धौनी को भिड़ते हुए भर नहीं देखा गया, बल्कि उन्‍होंने जड़ेजा को भी बल्‍ले से पिट दिया. धौनी को ऐसा करते हुए शायद ही कभी देखा गया हो. दरअसल राजस्‍थान के खिलाफ चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन की जरूरत थी. मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था. ऐसे में बेन स्टोक्स की पहली ही गेंद पर रविंद्र जडेजा ने छक्का लगा दिया. छक्‍का जड़ने की कोशिश में जडेजा क्रीज पर गिर गये. यही नहीं उस गेंद पर गेंदबाज बेन स्‍टोक्‍स भी गिर गये.

बहरहाल जडेजा के इस शॉट पर धौनी काफी उत्‍साहित हो गये, नॉन स्‍ट्राइक एंड से दौड़कर जडेजा के पास गये और क्रीज पर गिरे जडेजा के सिर पर अपने बल्‍ले से पिटाई करने लगे. धौनी की अप्रत्‍याशित हमले से जडेजा भी हंसने लगे. धौनी का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

* तो इस कारण से धौनी ने खोया अपना आपा

दरअसल राजस्‍थान के खिलाफ चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन की जरूरत थी. मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था. ऐसे में बेन स्टोक्स की पहली ही गेंद पर रविंद्र जडेजा ने छक्का लगा दिया. अगली गेंद नो बाल रही और तीसरी गेंद पर धौनी बोल्ड हो गए. चौथी गेंद नो बाल करार दी गई जिसे बाद में वापिस ले लिया गया और अप्रत्याशित रूप से धौनी संभवत: पहली बार मैदान में उतरकर अंपायरों से बहस करते दिखे.

अगली गेंद पर दो रन बने और आखिरी गेंद पर मिशेल सेंटनेर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. एक ओर अंपायर से भिड़ने पर धौनी को 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया. वहीं पूर्व क्रिकेटरों ने भी कैप्‍टन कूल के इस व्‍यवहार को गलत ठहराया.

Next Article

Exit mobile version