16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के चेन्‍नई को बड़ा झटका, केकेआर के खिलाफ नहीं खेलेंगे हरभजन सिंह

कोलकाता : शानदार फार्म में चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह गर्दन की चोट के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. मौजूदा सत्र में 38 साल का यह गेंदबाज चार मैच में अब तक सात विकेट ले चुका है, जिसमें दो बार मैन […]

कोलकाता : शानदार फार्म में चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह गर्दन की चोट के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे.

मौजूदा सत्र में 38 साल का यह गेंदबाज चार मैच में अब तक सात विकेट ले चुका है, जिसमें दो बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी शामिल है. गर्दन की चोट के अलावा हरभजन की पत्नी और बेटी की भी तबीयत खराब है. जिस वजह से वह टीम के साथ कोलकाता नहीं आये है.

हरभजन ने कहा, मुझे जयपुर में राजस्थान रायल्स के खिलाफ खेलना था, लेकिन उस दिन सुबह से ही मेरी गर्दन में तेज दर्द होने लगा और मुझे मुकाबले से बाहर होना पड़. उन्होंने कहा, मेरी पत्नी और बेटी की तबीयत भी ठीक नहीं, मैं उनका ख्याल रखने के लिए मुंबई में हूं. जैसे ही वे ठीक होंगे मैं टीम के साथ जुड़ जाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें