स्टार खिलाड़ी नेमार और थियागो सिल्वा के बगैर उतरेगी मेजबान टीम
ब्राजील-जर्मनी सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स पर भारतीय समयानुसार रात 1.30 बजे से
बेलो होरिजोंटे : ब्राजील और जर्मनी मंगलवार को वर्ल्ड कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे तो यूरोप और दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल प्रतिद्वंद्विता के पुराने फलसफों की नयी परिभाषायें गढ़ी जायेंगी. वर्ल्ड कप की दोनों महाशक्तियां 2002 फाइनल के बाद पहली बार एक-दूसरे के मुकाबिल हैं. उस समय जर्मन टीम के पास ओलिवर कान के रूप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर था तो ब्राजील के पास ‘आर तिकड़ी’ यानी रोनाल्डो, रोनाल्डिन्हो और रिवाल्डो थे.
गोल के सामने दीवार की तरह अडिग रहनेवाले कान ने उस रात गलती की, जिससे लुई फिलीप स्कोलारी की टीम ने पांचवां (पेंटा) खिताब जीता. 12 साल बाद एकमात्र समानता यह है कि स्कोलारी फिर ब्राजील के कोच हैं और जर्मनी के पास भी टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर मैनुअल नूयेर है. आधुनिक फुटबॉल में जर्मन टीम को उसकी कलात्मक शैली के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले तीन वर्ल्ड कप में वह आखिरी बाधाएं पार नहीं कर सकी. 2002 फाइनल में तो 2006 और 2010 सेमीफाइनल में उसे पराजय ङोलनी पड़ी.
2002 फाइनल के बाद वर्ल्ड कप में पहली बारी आपस में भिड़ेंगी ये दो टीमें
सिल्वा का निलंबन वापस ले फीफा : ब्राजील
रियो डि जनेरियो. ब्राजील ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले कप्तान थियागो सिल्वा पर लगा निलंबन वापस लेने की फीफा से अपील करके विवाद को जन्म दे दिया है. ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ ने कहा कि वह चाहता है कि फीफा सिल्वा पर पीले कार्ड के कारण लगा निलंबन वापस ले. उसने एक बयान में कहा कि सिल्वा को कार्ड देना गलत था, लिहाजा उसे सेमीफाइनल खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए. ब्राजीली संघ ने स्टार स्ट्राइकर नेमार को लगी चोट की भी जांच करने की मांग की.
विलियन ले सकते हैं नेमार की जगह
बेलो होरिजोंटे : ब्राजील के कोच लुई फिलीप स्कोलारी ने संकेत दिया कि जर्मनी के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिडफील्डर विलियन टीम में नेमार की जगह ले सकते हैं. ब्राजील ने जब रियो डि जनेरियो के बाहर स्थानीय अंडर 20 टीम के साथ मैच खेला, तो नेमार की पोजिशन पर विलियन खेल रहे थे.
नियमित खिलाड़ियों ने जिम में समय बिताया, लेकिन नेमार की जगह लेने के दावेदार खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. विलियन को मिडफील्ड में इस्तेमाल किया गया, जहां नेमार खेलते हैं. स्कोलारी के सामने अन्य विकल्पों में रामिरेज, बर्नार्ड और हर्नानेस शामिल हैं. ब्राजील ने अभ्यास मैच 3-0 से जीता.
काला जादू से निबटना होगा जर्मनी की टीम को
रियो डि जनेरियो : ब्राजील के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के मैच में जर्मनी को काले जादू से भी जूझना होगा, क्योंकि ‘वुडू’ करनेवाले एक तांत्रिक ने जर्मन टीम को निशाने पर लेने की योजना बनायी है. ब्राजील को इस मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार के बिना उतरना होगा, लेकिन काला जादू करनेवाले हेलियो सिलमैन का कहना है कि सेमीफाइनल में जर्मन टीम को उनका शाप लगेगा. उसने कहा : मैं उनके शीर्ष खिलाड़ियों को निशाना बनाउंगा और उनके पैर बांध दूंगा, ताकि वह मैदान पर दौड़ ही ना सके.
उसका इशारा एक अज्ञात जर्मन खिलाड़ी की ओर था, जिसे वह वुडू गुड़िया के जरिये निशाना बनायेगा. ब्राजील के हर मैच से पहले वह इस तरह का काला जादू करता है. इसमें वह फुटबॉल के मैदान के आकार के छोटे से डब्बे को लेकर विरोधी टीम के रंग की मोमबत्तियां जलाता है और उसके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी की वुडू गुड़िया बनाता है. उसने क्वार्टर फाइनल में जेम्स रॉड्रिगेज को श्रप दिया था, लेकिन कोलंबिया के इस स्टार ने उस मैच में गोल किया, हालांकि उसकी टीम हार गयी.
नेमार की चोट से ब्राजील को मिल सकती है मदद
सेंटो आंद्रे : ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार के वर्ल्ड कप से बाहर होने से जर्मनी निराश है और मिडफील्डर बास्टियन श्वेनस्टीगर का मानना है कि उसकी चोट से ब्राजील को मदद मिल सकती है. श्वेनस्टीगर, कप्तान फिलीप लाम और मिडफील्डर सामी केदिरा ने नेमार के समर्थन में बयान दिया. कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में लगी चोट के कारण नेमार की रीढ़ की हड्डी टूट गयी और वह आगे नहीं खेल सकेंगे. श्वेनस्टीगर ने कहा, ‘हम सभी दुखी हैं कि नेमार नहीं खेल सकेगा.
विरोधी टीम जब सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ उतरती है, तो अच्छा लगता है.’ उन्होंने कहा, ‘नेमार की चोट ब्राजीली टीम को एकजुट करेगी और वे उसके लिए खिताब जीतना चाहेंगे.’ लाम ने कहा, ‘नेमार बेहतरीन खिलाड़ी है जिसने अपनी उपयोगिता साबित की है. वर्ल्ड कप में आप खुद को सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ तोलना चाहते हैं और यही वजह है कि मैं चाहता था कि ब्राजीली टीम में नेमार रहे.’ केदिरा ने कहा, ‘जर्मन टीम अभी भी ब्राजीली ताकत को लेकर चिंतित है. नेमार के बिना भी ब्राजील की टीम बेहतरीन है.’