23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पांड्‌या खेले हेलीकॉप्टर शॉट तो बोले धौनी, बढ़िया है..

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी की पहचान बने हेलीकाप्टर शाट को दोहराने वाले मुंबई इंडियंस के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को उनका शॉट खेलने का तरीका पसंद आया. मौजूदा आईपीएल में हार्दिक अच्छी लय में लग रहे हैं और नौ मैचों में 194 . 64 के स्ट्राइक रेट […]

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी की पहचान बने हेलीकाप्टर शाट को दोहराने वाले मुंबई इंडियंस के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को उनका शॉट खेलने का तरीका पसंद आया. मौजूदा आईपीएल में हार्दिक अच्छी लय में लग रहे हैं और नौ मैचों में 194 . 64 के स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बना चुके हैं. उन्होंने गुरुवार रात को दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा के खिलाफ हेलीकाप्टर शाट का प्रभावी इस्तेमाल किया.

पच्चीस साल के हार्दिक ने 15 गेंद में 32 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 168 रन बनाए और फिर 40 रन से जीत दर्ज की. हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का उन्होंने हेलीकॉप्टर शाट लगाकर जड़ा. इस शाट को धौनी ने लोकप्रिय बनाया है. हार्दिक के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान भी धौनी के खिलाफ हेलीकाप्टर शाट खेला था. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मैच में हेलीकाप्टर शॉट खेलूंगा. मैं नेट पर इसका अभ्यास कर रहा था.

मैं धौनी के कमरे में गया और उनसे पूछा कि क्या आपको मेरा हेलीकाप्टर शाट खेलने का तरीका पसंद आया. उसने कहा कि यह अच्छा है.’ महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच चुने गए हार्दिक ने कहा कि वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि मैं स्वयं से कह रहा हूं कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी गेंद को इससे बेहतर तरीके से मारा है. मैं नेट पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे इसका फायदा मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें