FIFA WC:4-2 से जीता अर्जेटीना,रविवार को जर्मनी से खिताबी मुकाबला
साओ पाउलो : पेनाल्टी शूटआउट में नीदरलैंड को 4-2 से हरा कर अर्जेटीना की टीम फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंच गयी. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रही. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हो सका. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का फैसला किया गया, जिसमें अर्जेटीना ने […]
साओ पाउलो : पेनाल्टी शूटआउट में नीदरलैंड को 4-2 से हरा कर अर्जेटीना की टीम फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंच गयी. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रही. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हो सका. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का फैसला किया गया, जिसमें अर्जेटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की. अब रविवार को होनेवाले फाइनल में अर्जेटीना का मुकाबला जर्मनी से होगी.
इससे पहले विश्व कप फुटबॉल के दूसरे सेमीफाइनल का अतिरिक्त समय भी गोल रहित बराबर रहा. अतिरिक्त समय के 15वें व 17वें मिनट में अर्जेटीना की ओर से लगातार हमले किये गये, लेकिन नीदरलैंड के गोलकीपर ने शानदार बचाव कर गोल नहीं होने दिये. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर काउंटर अटैक किये, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. अतिरिक्त समय के 99वें मिनट में नीदरलैंड के रॉबेन ने दूर से शॉट खेला, जो सीधे अर्जेटीना के गोलकीपर रोमारियो के हाथों में गया.
इससे पूर्व निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. बुधवार देर रात खेले गये इस मैच में अर्जेटीना को बढ़त हासिल करने का बेहतरीन मौका 15वें मिनट में मिला था, लेकिन नीदरलैंड के गोलकीपर जैसपर सिलिसन ने मेसी की फ्री किक को डाइव लगा कर रोक दिया था.