23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने आईपीएल में छक्‍कों का दोहरा शतक जमाया, बतौर कप्‍तान 4 हजारी भी बने

बैंगलोर : रविवार को आईपीएल का सबसे रोमांचक मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. जिसमें धौनी ने अपने डेब्‍यू दिनों की याद ताजा कर दी. बैंगलोर के खिलाफ धौनी ने 48 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाये. सबसे बड़ी बात है […]

बैंगलोर : रविवार को आईपीएल का सबसे रोमांचक मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. जिसमें धौनी ने अपने डेब्‍यू दिनों की याद ताजा कर दी.

बैंगलोर के खिलाफ धौनी ने 48 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाये. सबसे बड़ी बात है कि धौनी ने क्रीज पर जिस समय कदम रखा उस समय टीम 28 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.

आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे और स्‍ट्राइक पर धौनी थे. धौनी ने उमेश के ओवर में दो छक्‍के और एक चौके की मदद से 22 रन पूरे कर लिये थे, लेकिन आखिरी गेंद पर दो रन बनाने से चूक गये और चेन्‍नई को जीत नहीं दिला पाये.

बहरहाल धौनी भले ही अपनी टीम को नहीं जीता पाये, लेकिन उन्‍होंने इस दौरान आईपीएल में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. आईपीएल में सबसे अधिक छक्‍के जमाने वाले धौनी भारत के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. आईपीएल में धौनी के अब 203 छक्‍के हो गये हैं. उनसे आगे अब केवल एबी डि‍विलियर्स (204) और क्रिस गेल (323) की हैं.

इसके अलावा धौनी बतौर कप्‍तान आईपीएल में अपना 4 हजार रन भी पूरा कर लिया है. आईपीएल में 184 मैचों की 165 पारियों में 4330 रन बना लिये हैं. धौनी आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले और जीत दर्ज करने वाले कप्‍तान हैं. उन्‍होंने बतौर कप्‍तान अब तक 168 मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 101 मैचों में जीत दर्ज की है और 66 मैचों में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. एक मैच का कोई रिजल्‍ट नहीं निकला. धौनी के बाद गौतम गंभीर आईपीएल में सबसे सफल कप्‍तान हैं. उन्‍होंने 129 मैचों में 71 जीते और 57 मुकाबले हारे हैं. विराट कोहली तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. विराट ने अपनी कप्‍तानी में 106 मैचों में 47 जीते और 54 हारे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें