21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहाणे के शतक पर पंत का अर्धशतक भारी, छह विकेट से जीती दिल्ली

जयपुर :रिषभ पंत (78*) और शिखर धवन (50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दिल्ली ने सोमवार को आइपीएल के 40वें मुकाबले में राजस्थान को छह विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रहाणे (105*) के नाबाद शतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 191 रन बनाये. जवाब […]

जयपुर :रिषभ पंत (78*) और शिखर धवन (50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दिल्ली ने सोमवार को आइपीएल के 40वें मुकाबले में राजस्थान को छह विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रहाणे (105*) के नाबाद शतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 191 रन बनाये. जवाब में दिल्ली ने चार विकेट पर 19.3 ओवर में ही 193 रन बनाकर मैच जीत लिया. दिल्ली की तरफ से पंत ने 36 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 78 रन बनाये.

दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी 39 गेंद पर 42 रन की पारी खेली. उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं शिखर धवन ने श्रेयस गोपाल की गेंद पर आउट होने से पहले 27 गेंद पर 54 रन बनाये. इसमें आठ चौके व दो छक्के शामिल हैं. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये. राजस्थान की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक नाबाद 105 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 50 रन बनाये. दिल्ली की तरफ से कागिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें