20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 साल के इयान कर रहे हैं अपने से 22 साल छोटी कैरोल एंथोनी को डेट

लंदन: एक कहावत है ‘उम्र पचपन की दिल बचपन’ का इस कहावत पर वेल्स के पूर्व स्टार फुटबॉलर इयान जेम्स रश फिट बैठते हैं. इयान ने भले ही फुटबॉल से सन्यास ले लिया है लेकिन वह अपनी गर्ल फ्रेंड को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इयान इन दिनों गायिका और मॉडल कैरोल एंथोनी के […]

लंदन: एक कहावत है ‘उम्र पचपन की दिल बचपन’ का इस कहावत पर वेल्स के पूर्व स्टार फुटबॉलर इयान जेम्स रश फिट बैठते हैं. इयान ने भले ही फुटबॉल से सन्यास ले लिया है लेकिन वह अपनी गर्ल फ्रेंड को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं.

इयान इन दिनों गायिका और मॉडल कैरोल एंथोनी के कारण चर्चे में हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई है. 52 वर्षीय लिवरपूल के इस पूर्व सितारे की गर्लफ्रेंड कैरोल उनसे 22 साल छोटी हैं. कैरोल का तो कहना है कि उन्हें महसूस ही नहीं होता कि दोनों की उम्र में इतना ज्यादा अंतर है. इयान ने लिवरपूल के लिए 346 गोल किए और क्लब के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर हैं.

आयरिश गायिका कैरोल ने कहा कि उम्र में 22 साल का अंतर नजर आ जाता है, लेकिन उनकी नजर में इयान पहले से ज्यादा जवां लगते हैं. वो कहती हैं, ‘मैं शुरुआती मुलाकात में उम्र के बारे में सोचती थी, लेकिन अब मैं इस बारे में ध्यान नहीं देती.’ प्रशंसकों का आरोप है कि कैरोल के कारण ही इयान का शादीशुदा जीवन खराब हुआ और पत्नी ट्रेसी से उनका तलाक हुआ. दोनों के दो बच्चे भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें