भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मैच के बाद जब ऋषभ पंत को गोद में उठाया तो…
जयपुर : सौरव सर ने मुझे गोद में उठाया, वह पल खास था. यह बात ऋषभ पंत ने कही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रायल्स पर छह विकेट से मिली जीत के बाद जब सौरव गांगुली ने उन्हें उठाया तो उन्हें ‘बहुत खास ‘ महसूस हुआ. पंत ने 78 रन की पारी खेली और छक्का […]
जयपुर : सौरव सर ने मुझे गोद में उठाया, वह पल खास था. यह बात ऋषभ पंत ने कही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रायल्स पर छह विकेट से मिली जीत के बाद जब सौरव गांगुली ने उन्हें उठाया तो उन्हें ‘बहुत खास ‘ महसूस हुआ.
पंत ने 78 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलायी. उसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया.
मैच के बाद अपने साथी खिलाड़ी पृथ्वी साव से बातचीत में पंत ने कहा ,‘‘मैच खत्म होने के बाद बाहर आने पर हर कोई प्यार बरसा रहा था. सौरव सर ने जब मुझे उठाया तो वह पल खास था. वह अलग ही अनुभव था.”
उन्होंने कहा ,‘‘ हम टीम के लिये बड़े मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाने की बात करते हैं और जब ऐसा कर पाते हैं तो बहुत खास लगता है.” अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यह अद्भुत अहसास है खासकर जब तुम (साव) मैदान पर थे. हमें पता था कि हम फिनिश कर लेंगे.”