17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटसन के तूफान में उड़े सनराइजर्स

चेन्नई :सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन शतक से चूक गये, लेकिन उनकी तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर फिर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाये. वाटसन ने 53 गेंद में नौ चौकों और छह […]

चेन्नई :सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन शतक से चूक गये, लेकिन उनकी तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर फिर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाये.

वाटसन ने 53 गेंद में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली, जिससे सुपरकिंग्स ने 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की. वाटसन ने सुरेश रैना (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 और अंबाती रायडू (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी करके सुपरकिंग्स की जीत की राह आसान की.

इससे पहले हैदराबाद के लिए मनीष पांडे (83*) और डेविड वॉर्नर (57) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा दूसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की, जिससे टीम तीन विकेट पर 175 रन बनाने में सफल रही. पांडे ने 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे. उन्होंने विजय शंकर (26) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. सनराइजर्स ने अंतिम पांच ओवर में धीमी बल्लेबाजी की और टीम 41 रन ही जोड़ सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें