आरसीबी ने लगायी जीत की हैट्रिक किंग्स इलेवन को 17 रन से हराया

बेंगलुरू:एबी डिविलियर्स के आतिशी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद 19वें ओवर में नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुधवार को आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराकर जीत की हैट्रिक बनायी.आरसीबी ने डिविलियर्स की 44 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 7:50 PM

बेंगलुरू:एबी डिविलियर्स के आतिशी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद 19वें ओवर में नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुधवार को आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराकर जीत की हैट्रिक बनायी.आरसीबी ने डिविलियर्स की 44 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी और स्टोइनिस (46*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 121 रन की अटूट साझेदारी से विषम परिस्थितियों से उबरते हुए चार विकेट पर 202 रन बनाये. पार्थिव पटेल ने भी 43 रन की पारी खेली. डिविलियर्स और स्टोइनिस ने अंतिम सात ओवर में 103 रन जुटाये.

जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम नवदीप सैनी (33/2)और उमेश यादव (36/3) की अंतिम दो ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी के सामने निकोलस पूरन (46), सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (42) और मयंक अग्रवाल (35) की पारियों के बावजूद सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी.

Next Article

Exit mobile version