एशियाई एथलेटिक्स में सोना जीतने वाली गोमती को 15 लाख नकद देने की घोषणा
चेन्नई : द्रमुक और कांग्रेस ने कतर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली तमिलनाडु की एथलीट गोमती मारीमुथु को शनिवार को यहां कुल 15 लाख रुपये की ईनामी राशि देने की घोषणा की. तीस वर्षीय गोमती ने सोमवार को दो मिनट 02.70 सेकेंड का समय निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और […]
चेन्नई : द्रमुक और कांग्रेस ने कतर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली तमिलनाडु की एथलीट गोमती मारीमुथु को शनिवार को यहां कुल 15 लाख रुपये की ईनामी राशि देने की घोषणा की.
तीस वर्षीय गोमती ने सोमवार को दो मिनट 02.70 सेकेंड का समय निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को सोने का तमगा दिलाया. द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने गोमती के लिए 10 लाख रुपये और चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रीले टीम चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले आरोक्या राजीव को पांच लाख रुपये की ईनामी राशि देने की घोषणा की.
चैम्पियनशिप में पहली बार शामिल की गई चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम स्पर्धा में मोहम्मद अनस, एमआर पूवम्मा, वीके विस्मया और राजीव की टीम ने तीन मिनट 16.47 सेकेंड के साथ बहरीन की टीम के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था.
तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष केएस अलागिरि ने तमिलनाडु कांग्रेस ट्रस्ट के कोष से गोमती को पांच लाख रुपये की ईनामी राशि देने की घोषणा की.