राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की पांचवीं जीत, हैदराबाद को सात विकेट से हराया

जयपुर :संजू सैमसन (48*) और लियाम लिविंगस्टोन (44) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने शनिवार को आइपीएल के 44वें मुकाबले में हैदराबाद को सात विकेट से हराया. इस सीजन में राजस्थान की यह पांचवीं जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 7:40 PM

जयपुर :संजू सैमसन (48*) और लियाम लिविंगस्टोन (44) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने शनिवार को आइपीएल के 44वें मुकाबले में हैदराबाद को सात विकेट से हराया. इस सीजन में राजस्थान की यह पांचवीं जीत है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाये. जवाब में राजस्थान ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस जीत के बाद राजस्थान और हैदराबाद दोनों टीमों के अंक समान हो गये हैं. राजस्थान की टीम 10 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर, जबकि हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को रहाणे और लिया लिविंगस्टोन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलायी.लियाम 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए. पहले विकेट के लिए लियाम ने रहाणे के साथ 78 रन की साझेदारी की. रहाणे भी 39 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे ने 24 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान स्टीव स्मिथ भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तीसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और स्मिथ के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. संजू सैमसन 48 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले मनीष पांडे (61) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद ने आठ विकेट पर 160 रन बनाये. मनीष के अलावा डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम में 37 रन जोड़े. राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल, उनादकट, थॉमस और वरुण ऑरोन ने दो-दो विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version