28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्‍थान की जीत पर बोले कप्‍तान स्मिथ, कुछ मैचों में हम भाग्‍यशाली रहे

जयपुर : राजस्थान रायल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को यहां सत्र के अंतिम घरेलू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने अच्छी वापसी की. इस जीत से राजस्थान रायल्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जीवंत रखा है. टीम 12 मैचों […]

जयपुर : राजस्थान रायल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को यहां सत्र के अंतिम घरेलू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने अच्छी वापसी की.

इस जीत से राजस्थान रायल्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जीवंत रखा है. टीम 12 मैचों में 10 अंक के साथ तालिका में छठे स्थान पर है. स्मिथ हालांकि राष्ट्रीय टीम के विश्व कप के शिविर में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले है. स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, सत्र के अंतिम घरेलू मैच को इस तरह से खत्म करना अच्छा रहा.

खिलाड़ियों ने अच्छी वापसी की. हम एक समूह के रूप में एक साथ खेल रहे है और उन महत्वपूर्ण क्षणों को जीत रहे हैं. हम पिछले कुछ मैचों में भाग्यशाली रहे हैं. राजस्थान चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रहा होगा और स्मिथ का मानना​है कि टीम के खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले अंतिम मैच तक इस उम्मीद को बरकरार रखेंगें. वह हालांकि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे.

उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हम दिल्ली में अच्छा खेलेंगे. हमें लगातार जीतते रहना होगा. मैं एक और मैच खेलूंगा जो बैंगलुरु में होगा, इस मुकाबले को जीत के साथ खत्म करना अच्छा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें