एमएस धौनी ने दिया 2020 IPL में खेलने को लेकर बड़ा बयान
चेन्नई: कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के विकेट के आगे और विकेट के पीछे के जबर्दस्त प्रदर्शन तथा इमरान ताहिर की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 80 रन की बड़ी जीत दर्ज की और आईपीएल 2019 की अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया. इस […]
चेन्नई: कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के विकेट के आगे और विकेट के पीछे के जबर्दस्त प्रदर्शन तथा इमरान ताहिर की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 80 रन की बड़ी जीत दर्ज की और आईपीएल 2019 की अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया. इस जीत के बाद धौनी ने अगले सीज़न आईपीएल में खेलने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने इशारो-इशारो में ही लेकिन ये कह दिया कि वो चाहते हैं कि सीएसके उन्हें अगले सीज़न के लिए रिटेन करे.
बुधवार को चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 44) रहे. धौनी ने अंत में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के जड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. यही नहीं उन्होंने एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग से भी सबका चौंका दिया.
जीत दर्ज करने के बाद धौनी से प्रेसेंटर हर्षा भोगले ने सवाल किया कि वो अपने शानदार प्रदर्शन का सीक्रेट शेयर की सकते हैं. उन्होंने सीएसके के ओनर्स से भी इस बारे में बात कर ली है कि वो उन्हें अगले सीजन के लिए ऑक्शन में जरूर खरीदने का काम करेंगे. सवाल का जवाब देते हुए पहले धौनी मुस्कुराये फिर मज़ाकिया अंदाज में कहा कि यदि वो मुझे ऑक्शन में खरीदने का काम करते हैं तो ये तो मेरा डिमोशन होगा….क्योंकि मुझे लगता है कि उन्हें मुझे रिटेन करना चाहिए… मुझे जाकर अपने ओनर्स से बात करनी पड़ेगी कि वो मुझे रिटेन करेंगे या फिर ऑक्शन में खरीदने का काम करेंगे.