सुपरओवर में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी
मुंबई :मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार को खेले गये आइपीएल के मुकाबले में सुपरओवर में हराकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाये. सुपरओवर में पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और दो विकेट पर आठ रन बनाये. जवाब में मुंबई ने बगैर किसी नुकसान के नौ रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत […]
मुंबई :मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार को खेले गये आइपीएल के मुकाबले में सुपरओवर में हराकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाये. सुपरओवर में पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और दो विकेट पर आठ रन बनाये. जवाब में मुंबई ने बगैर किसी नुकसान के नौ रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचनेवाली तीसरी टीम बन गयी. चेन्नई और दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
इससे पूर्व टाई रहे मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और क्विंटन डिकॉक (69) की अर्धशतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 162 रन बनाये. डिकॉक ने 58 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े. मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 24 और सूर्यकुमार यादव ने 23 रन का योगदान किया. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट लिये. भुवनेश्वर कुमार और मो नबी को एक-एक विकेट मिला.
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाये. हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने 47 गेंद पर नाबाद 71 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने आठ चौके और दो छक्के जड़े. टीम के लिए रिद्धिमान साहा ने 25, जबकि मोहम्मद नबी ने 20 गेंद पर 31 रन जोड़े. नबी ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये. उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया.