अगर गुस्से से खेल बेहतर होता है, तो गुस्सा बुरा नहीं: कार्तिक

मोहाली : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक मैदान पर हुई गलतियों के लिये आपा नहीं खोते लेकिन अगर गुस्से के बाद उनके खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ करते हैं तो उन्हें इससे कोई गुरेज नहीं. शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक पारी में ब्रेक के दौरान अपना आपा खो बैठे क्योंकि उनके गेंदबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 1:10 PM

मोहाली : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक मैदान पर हुई गलतियों के लिये आपा नहीं खोते लेकिन अगर गुस्से के बाद उनके खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ करते हैं तो उन्हें इससे कोई गुरेज नहीं. शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक पारी में ब्रेक के दौरान अपना आपा खो बैठे क्योंकि उनके गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक उनकी योजना का उचित तरीके से कार्यान्वयन नहीं कर पा रहे थे.

जब उनसे इस गुस्से के बारे में पूछा गया तो केकेआर के कप्तान ने स्वीकार किया कि वह अपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं. गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक जो कर रहे थे, मैं उससे खुश नहीं था इसलिये मैंने सोचा कि लड़कों को पता चलना चाहिए कि मैं उस समय क्या महसूस कर रहा था. यह कभी कभार होता है, मुझे लोगों ने गुस्से में नहीं देखा होगा. अगर मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ कराने के लिये मुझे गुस्सा करने की जरूरत है तो शायद मैं ऐसा करूंगा . ‘

पावरप्ले हमारे लिये बड़ी समस्या रही, अश्विन ने गेल-राहुल के प्रदर्शन पर कहा मोहाली, चार मई (भाषा) किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में भले ही शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद हों लेकिन कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से बाहर होने के बाद कहा कि लोकेश राहुल और क्रिस गेल की पावरप्ले ओवरों में बल्लेबाजी उनके लिये बड़ी समस्या रही. राहुल ने 13 मैचों में 130 से कम के स्ट्राइक रेट से 522 रन जोड़े हैं जिसमें से छह बार 50 से ज्यादा (एक शतक और पांच अर्धशतक) रन बनाये हैं.
गेल ने 12 मुकाबलों में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 462 रन बनाये हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 99 रन रहा है. अश्विन ने कोलकाता नाइटराइडर्स से सात विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा, ‘‘हम जिन क्षेत्रों में कमजोर हैं, हमें उन पर ध्यान लगाना होगा. इसी तरह की एक चीज पावरप्ले ओवरों में गेंद और बल्ले से प्रदर्शन रहा है. पिछले साल पावरप्ले में हमारी बल्लेबाजी शानदार रही थी, जिसमें क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने अच्छा किया था लेकिन इस साल हम उस तरह की अच्छी शुरूआत नहीं कर सके. निश्चित रूप से उन पर दबाव था और उन्हें यह काम करना ही था. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अगले साल इसे सुलझाना होगा क्योंकि हमने ज्यादातर मैच पावरप्ले जंग में ही गंवाये हैं. यह बड़ी समस्या रही. ‘

Next Article

Exit mobile version