रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया

बेंगलुरू:कप्तान हेटमायर (75) और गुरकीरत सिंह (65) के शानदार अर्द्धशतकों व उनके बीच चौथे विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को चार विकेट से हराकर आइपीएल 12 में अपना अभियान जीत के साथ समाप्त किया. जबकि इस हार से हैदराबाद की टीम संकट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 7:42 PM

बेंगलुरू:कप्तान हेटमायर (75) और गुरकीरत सिंह (65) के शानदार अर्द्धशतकों व उनके बीच चौथे विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को चार विकेट से हराकर आइपीएल 12 में अपना अभियान जीत के साथ समाप्त किया. जबकि इस हार से हैदराबाद की टीम संकट में पड़ गयी.

कप्तान केन विलियम्सन ने आखिरी ओवर में चौकों छक्कों की बौछार करके 28 रन लिये और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आइपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया. उन्नीसवें ओवर के आखिर में सनराइजर्स का स्कोर सात विकेट पर 147 रन था. इसके बाद विलियम्सन ने उमेश यादव को दो छक्के और दो चौके जड़ डाले . वह 43 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों के साथ 70 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गयी सनराइजर्स की शुरुआत तेज रही .

मार्टिन गुप्टिल और रिधिमान साहा ने पहले विकेट की साझेदारी में 4 . 3 ओवर में 46 रन जोड़े. नवदीप सैनी ने साहा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. स्कोर में 14 रन जुड़े थे कि 23 गेंद में 30 रन बनाने वाले गुप्टिल को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछला मैच सुपर ओवर तक ले जाने वाले मनीष पांडे नौ रन बनाकर आउट हो गये. उस समय सनराइजर्स का स्कोर तीन विकेट पर 61 रन था. विश्व कप टीम में चुने गये विजय शंकर ने तीन छक्कों की मदद से 27 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version