CSK के इमरान ताहिर से गेंदबाजी की गुर सीख रहे हैं राहुल चहर
मुंबई : राहुल चहर बचपन में ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न को आदर्श मानते थे, लेकिन अब मुंबई इंडियंस का कलाई का यह स्पिनर चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर का मुरीद है और जरूरत पड़ने पर दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज से सलाह लेता है. राहुल चहर ने आईपीएल अभी तक 10 विकेट […]
मुंबई : राहुल चहर बचपन में ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न को आदर्श मानते थे, लेकिन अब मुंबई इंडियंस का कलाई का यह स्पिनर चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर का मुरीद है और जरूरत पड़ने पर दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज से सलाह लेता है.
राहुल चहर ने आईपीएल अभी तक 10 विकेट हासिल किये हैं. रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अंतिम लीग मैच की पूर्व संध्या पर चहर ने कहा, बचपन में मैं शेन वार्न का मुरीद था. लेकिन अब इमरान ताहिर का हूं. उनकी गेंदबाजी में वैरिएशन है, भले ही विकेट की परिस्थितियां कुछ भी हो, वह टर्न हासिल कर लेते हैं. वह जानते हैं कि हर हालत में कैसे गेंदबाजी की जाये.
राहुल चहर का चचेरा भाई दीपक मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेलता है. राहुल ने कहा कि जब भी गेंदबाजी में कोई समस्या होती है तो वह ताहिर से सलाह लेते हैं. भारत के भविष्य के रूप में देखे जा रहे राहुल ने कहा, मेरे पास उनका फोन नंबर है.
जब भी मुझे समस्या होती है, मैं उन्हें फोन करता हूं और वह मेरा मार्गदर्शन करते हैं. वह हमेशा मेरी मदद करते हैं. जब मैं भारत की अंडर-19 टीम के साथ 2017 में इंग्लैंड गया था तो मुझे वहां के हालात में गेंदबाजी करने के बारे में नहीं पता था. वहां गेंद को पकड़ने में मुश्किल होती है और उन्होंने मुझे बताया कि हाथ में कुछ रेत रखने से फायदा मिलेगा.