19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केकेआर के लिए करो या मरो का मैच आज

मुंबई : कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए प्ले ऑफ स्थान अधर में लटका है और टीम रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने में जरा सी भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा कर अपनी प्ले ऑफ की उम्मीद अंतिम […]

मुंबई : कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए प्ले ऑफ स्थान अधर में लटका है और टीम रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने में जरा सी भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा कर अपनी प्ले ऑफ की उम्मीद अंतिम लीग मैच तक जीवंत रखी थी, लेकिन शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा देती है, तो यह नेट रन रेट के मामले में उसके लिए काफी मुश्किल हो जायेगा.

चौथे स्थान पर काबिज हैदराबाद की टीम का नेट रन रेट प्लस 0.653 है जो पांचवें स्थान पर काबिज केकेआर (प्लस 0.173) की तुलना में बेहतर है. अगर हैदराबाद की टीम बेंगलुरु को हरा देती है, तो यह उसके लिए क्वार्टर फाइनल की तरह हो जायेगा, क्योंकि इसमें जीत से ही वह अगले दौर में पहुंच पायेगी. हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम जीत की लय को जारी रखना चाहेगी, क्योंकि इससे उसके 18 अंक हो जायेंगे और उसका नेट रन रेट इस समय पहले चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें