टाइगर वुड्स को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चैम्पियन गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें खेलों के इतिहास का ‘लीजैंड’ करार दिया है . वुड्स ने शानदार वापसी करते हुए पिछले महीने आगस्टा मास्टर्स खिताब जीता जो पिछले 11 बरस में उनका पहला खिताब था. उन्हें व्हाइट हाउस में गार्डन […]
वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चैम्पियन गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें खेलों के इतिहास का ‘लीजैंड’ करार दिया है .
वुड्स ने शानदार वापसी करते हुए पिछले महीने आगस्टा मास्टर्स खिताब जीता जो पिछले 11 बरस में उनका पहला खिताब था. उन्हें व्हाइट हाउस में गार्डन सेरेमनी के दौरान प्रेसिडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम प्रदान किया गया. इस मौके पर लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.
वह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले चौथे और सबसे युवा गोल्फर हैं. ट्रंप ने उन्हें महानतम खिलाड़ियों में से एक बताया. वुड्स ने अपनी मां, बच्चों , अपनी गर्लफ्रेंड और कैडी को धन्यवाद दिया तो उनका गला भर आया.