तोक्यो : तोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये गुरुवार से टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी जिसमें उदघाटन समारोह के लिये सबसे अधिक महंगा टिकट 300,000 येन (लगभग एक लाख 91 हजार रुपये) का होगा.
जापान के स्थानीय निवासियों के लिये सर्वश्रेष्ठ टिकट पाने के लिये लॉटरी के सहारे अपना भाग्य भी आजमाना होगा. ओलंपिक में शामिल 33 खेलों के लिये अलग-अलग कीमतों के टिकट हैं. सबसे कम कीमत वाला टिकट 2500 येन (लगभग 1600 रुपये) का है. जो दर्शक भाग्यशाली होंगे उन्हें पुरुषों की 100 मीटर दौड़ को देखने के लिये दर्शक दीर्घा में सर्वश्रेष्ठ सीट मिल जाएगी, जिसकी कीमत 130,000 येन (लगभग 83 हजार डालर) होगी.
लेकिन उपलब्ध टिकटों में से आधे टिकट 8000 येन (लगभग 5000 रुपये) या इससे कम में मिलेंगे. छोटे बच्चों वाले माता पिता, वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों के लिये 2020 येन (1287 रुपये) के टिकटों की विशेष व्यवस्था है.
तोक्यो ओलंपिक 2020 के वरिष्ठ विपणन अधिकारी युको हयाकावा ने एएफपी से कहा कि स्थानीय नागरिकों के लिये टिकटों की कीमत लंदन 2012 के समान है लेकिन यह रियो ओलंपिक 2016 से थोड़ा अधिक है.