रियो डि जिनेरियो:लियोनेल मेसी ने नाइजीरिया के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में दो गोल करने के बाद कोई गोल नहीं दागा, लेकिन अर्जेटीना जब रविवार को जर्मनी के खिलाफ विश्व कप के खिताबी मुकाबले के लिए उतरेगी, तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के तौर पर खुद को साबित करने का उनके पास यह सुनहरा मौका होगा. जर्मनी और अर्जेटीना के बीच यह 1978 के फाइनल का दोहराव होगा. इस मैच में सभी की नजरें मेसी और जर्मनी के थॉमस मूलर पर भी होंगी, जिनके बीच ‘गोल्डन बूट’ की जंग चल रही है.
फिलहाल कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिगेज छह गोल करके शीर्ष पर हैं, जबकि मूलर के पांच गोल हैं. मेसी के नाम चार गोल दर्ज है. अब देखना यह है कि इन तीनों में से किसके नाम ‘गोल्डन बूट’ विजेता के रूप में दर्ज होता है. नीदरलैंड के खिलाफ निर्धारित और अतिरिक्त समय तक गोलरहित रहे मैच में मेसी कोई गोल नहीं कर सके थे. डच कोच लुईस वान गाल उन्हें रोकने की रणनीति में कामयाब रहे और जर्मन कोच जोकिम लोउ भी ऐसा ही कुछ करने की सोच रहे होंगे.