थिएम से हारकर फेडरर की चुनौती समाप्त, नडाल फाइनल के करीब

मैड्रिड : डोमिनिक थिएम ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए रोजर फेडरर की चुनौती 3-6 7-6 6-4 की जीत से समाप्त कर दी और मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. तीन साल बाद क्ले कोर्ट पर वापसी करने वाले 37 साल के फेडरर क्ले कोर्ट में अपना अंतिम मैच रोम 2016 में थिएम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 3:46 PM

मैड्रिड : डोमिनिक थिएम ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए रोजर फेडरर की चुनौती 3-6 7-6 6-4 की जीत से समाप्त कर दी और मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. तीन साल बाद क्ले कोर्ट पर वापसी करने वाले 37 साल के फेडरर क्ले कोर्ट में अपना अंतिम मैच रोम 2016 में थिएम से ही हारे थे.

वहीं शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने भी मारिन सिलिच के हटने से अंतिम चार में प्रवेश कर लिया. अब उनकी भिड़ंत थिएम से होगी. दूसरे वरीय राफेल नडाल ने शुक्रवार को स्टान वावरिंका को 6-1 6-2 से शिकस्त देकर अपने 11वें मैड्रिड सेमीफाइनल में प्रवेश किया और उनका सामना स्टेफानोस सिटसिपास से होगा जिन्होंने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-5 3-6 6-2 से मात दी.

वहीं महिलाओं में सिमोना हालेप ने बेलिंडा बेनसिच को 6-2 6-7 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अगर वह खिताब जीत जाती हैं तो वह विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच जायेंगी, अभी वह तीसरे स्थान पर हैं. हालेप का सामना सातवीं वरीय किकी बर्टन्स से होगा जिन्होंने 2017 अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्लोआने स्टीफंस को 6-2 7-5 से शिकस्त दी.

Next Article

Exit mobile version