किसे मिलेगा गोल्‍डन बूट?

नयी दिल्‍ली: ब्राजील में फीफा वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच में फुटबाल प्रेमियों के लिए गोल्‍डन बूटभी एक रोमांच बना हुआ है. आज अंतिम मुकाबले के बाद किस खिलाडी को गोल्‍डन बूटमिलेगा इस पर अभी संसय बरकरार है. जर्मनी की ओर पांच गोल कर स्‍ट्राइकर थॉमस मूलर होड में दूसरे स्‍थान पर हैं, अर्जेंटीना के लियोनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2014 2:26 PM

नयी दिल्‍ली: ब्राजील में फीफा वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच में फुटबाल प्रेमियों के लिए गोल्‍डन बूटभी एक रोमांच बना हुआ है. आज अंतिम मुकाबले के बाद किस खिलाडी को गोल्‍डन बूटमिलेगा इस पर अभी संसय बरकरार है.

जर्मनी की ओर पांच गोल कर स्‍ट्राइकर थॉमस मूलर होड में दूसरे स्‍थान पर हैं, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी चार गोल कर इस होड में तीसरे स्‍थान पर हैं. जबकि टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीम कोलंबिया के रोड्रिगेज ने पहले से ही छह गोल कर गोल्‍डन बूटकी दावेदारी में पहला स्‍थान बरकरार रखा हुआ है.

अब देखना यह है कि फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कितने गोल होते हैं और दोनो स्‍टार स्‍ट्राइकर कितने गोल कर पाते हैं. गोल्‍डन बूटके पहले दावेदार रोड्रिगेज के पास अब अपने गोलों में इजाफा करने का मौका नहीं है.

रोड्रिगेज सेआगे निकलने के लिए मेसी को 3 और मूलर फाइनल में 2 गोल कर गोल्‍डन बुट पा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो फाइनल में गोलों का अंबार लगेगा. अगर मेसी ने 2 और मूलर ने एक गोल किया तो फीफा यह देखेगी कि किस स्‍ट्राइकर ने साथी खिलाडी को गोल करने में सबसे ज्‍यादा बार मदद किया है. इस आधार पर ही गोल्‍डन बूटदिया जायेगा.

अभीतक का प्रदर्शन देखा जाये तो मूलर ने तीन बार अपने साथी खिलाडी का गोल करने में 3 बार सहयोग किया. जबकि मेसी ने मात्र एक बार सहयोगी खिलाडी को गोल करने में सहयोग किया्.

Next Article

Exit mobile version