profilePicture

विश्व कप फाइनल के दौरान सोशल मीडिया में बने कई रिकार्ड

रियो डि जनेरियो: रविवार को जर्मनी और अर्जेन्टीना के बीच खेला गया फुटबाल विश्व कप फाइनल सोशल मीडिया पर भी छाया रहा और इसने ट्विटर तथा फेसबुक पर नए रिकार्ड बनाए. आंकडों के अनुसार फाइनल के दौरान ट्विटर पर प्रति मिनट 618725 ट्वीट का रिकार्ड बना.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 6:09 PM
an image

रियो डि जनेरियो: रविवार को जर्मनी और अर्जेन्टीना के बीच खेला गया फुटबाल विश्व कप फाइनल सोशल मीडिया पर भी छाया रहा और इसने ट्विटर तथा फेसबुक पर नए रिकार्ड बनाए. आंकडों के अनुसार फाइनल के दौरान ट्विटर पर प्रति मिनट 618725 ट्वीट का रिकार्ड बना.

सीबीएस न्यूज की खबर के अनुसार फेसबुक पर 28 करोड बार विश्व कप को लेकर बात की गई जिससे दुनिया भर में आठ करोड 80 लाख लोग जुडे रहे.इससे पहले ब्राजील और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल के दौरान छह करोड 60 लाख लोगों ने 20 करोड से अधिक पोस्ट, कमेंट और लाइक किए थे.

जर्मनी ने फाइनल में अर्जेन्टीना को 1-0 से हराकर इतिहास रचा जब वह दक्षिण अमेरिका में विश्व कप जीतने वाली पहली यूरोपीय टीम बना.

प्रशंसक और एथलीट मैच के दौरान और इसके बाद ट्विटर पर टिप्पणी करते रहे.मेजबन देश के सबसे महान खिलाडी पेले ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा,आज की जीत पर जर्मनी को बधाई.

Next Article

Exit mobile version