बेलो होरिजोंटे : लियोनेल मेस्सी के पेनल्टी पर किये गोल की मदद से अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका कप के मुकाबले में पराग्वे को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. ग्रुप बी के मुकाबले में रिचर्ड सांचेज ने मैच के 37वें गोल कर पराग्वे को बढ़त दिला दी, लेकिन मेस्सी ने 57वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम को बराबरी दिला दी.
मैच को 1-1 से बराबर रखने का श्रेय दो बार की चैम्पियन अर्जेंटीना के गोलकीपर फ्रैंको अरमानी को भी जाता है जिन्होंने दूसरे हाफ (62वें मिनट) में पेनल्टी का शानदार बचाव कर पराग्वे को 2-1 की बढ़त लेने से रोक दिया. इस ड्रॉ से अर्जेंटीना की टीम दो मैचों में एक अंक के साथ ग्रुप तालिका में सबसे नीचले पायदान पर है.
टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप के अपने आखिरी मुकाबले में कतर को बड़े अंतर से हराना होगा. इससे पहले कोलंबिया ने अर्जेंटीना टीम को 2-0 से मात दी थी. ग्रुप के एक अन्य मैच में कोलंबिया ने दुवान जापटा के 86वें मिनट में किये गोल के बूते कतर को 1-0 से शिकस्त दी. कोलंबिया दो मैचों में दो जीत के साथ तालिका में पहले स्थान पर है.