माइक स्नाइडर के खिलाफ 13 जुलाई को अमेरिका में पदार्पण करेंगे मुक्केबाज विजेंदर सिंह

नयी दिल्ली : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह 13 जुलाई को न्यूजर्सी के नेवार्क में अमेरिकी पेशेवर सर्किट में स्थानीय दावेदार माइक स्नाइडर के खिलाफ पदार्पण करेंगे. अब तक अपने 10 पेशेवर मुकाबलों में अजेय रहे 33 साल के विजेंदर को अमेरिकी सरजमीं पर अपना पहला मुकाबला लास एंजिलिस में अप्रैल में खेलना था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 3:45 PM

नयी दिल्ली : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह 13 जुलाई को न्यूजर्सी के नेवार्क में अमेरिकी पेशेवर सर्किट में स्थानीय दावेदार माइक स्नाइडर के खिलाफ पदार्पण करेंगे.

अब तक अपने 10 पेशेवर मुकाबलों में अजेय रहे 33 साल के विजेंदर को अमेरिकी सरजमीं पर अपना पहला मुकाबला लास एंजिलिस में अप्रैल में खेलना था, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने के कारण इसमें विलंब हो गया.विजेंदर के भारतीय प्रमोटर आईओएस बाक्सिंग प्रमोशंस ने कहा, विजेंदर अपना अमेरिकी पदार्पण 13 जुलाई को न्यूजर्सी के नेवार्क के प्रूडेंशियल सेंटर में करेंगे। यह आठ दौर का मुकाबला होगा_

इडर का रिकार्ड 13-5-3 का है.अमेरिका में मुकाबलों के लिए विजेंदर ने हाल आफ फेम में शामिल बाब आरुम के टाप रैंक प्रमोशंस के साथ करार किया है. चोट के कारण ब्रेक के दौरान विजेंदर भारत लौटे थे और कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. स्नाइडर ने पिछला मुकाबला फरवरी में शिकागो में टामी ह्यूज के खिलाफ लड़ा था जिसमें उन्हें पांच दौर में तकनीकी नाकआउट में आधार पर हार का सामना करना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version