खेल मंत्री ने की खिलाड़ियों के खाने पीने के बजट में बढ़ोतरी

पटियाला : खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शनिवार को साई के प्रशिक्षकों, सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के आहार बजट में बढ़ोतरी करने की घोषणा की ताकि इसमें समानता लायी जा सके. इससे पहले साई प्रशिक्षकों, जूनियर खिलाड़ियों और सीनियर खिलाड़ियों के लिये आहार बजट क्रमश: 250 रुपये, 480 रुपये और 690 रुपये था, लेकिन रीजीजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 7:06 PM

पटियाला : खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शनिवार को साई के प्रशिक्षकों, सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के आहार बजट में बढ़ोतरी करने की घोषणा की ताकि इसमें समानता लायी जा सके.

इससे पहले साई प्रशिक्षकों, जूनियर खिलाड़ियों और सीनियर खिलाड़ियों के लिये आहार बजट क्रमश: 250 रुपये, 480 रुपये और 690 रुपये था, लेकिन रीजीजू ने इस राशि को समान करने का फैसला किया.

रीजीजू ने इस फैसले के बारे में कहा, पटियाला में(राष्ट्रीय खेल संस्थान) मेस में भोजन करते समय मैंने पाया कि सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों तथा साई प्रशिक्षकों का अलग अलग आहार तथा प्रत्येक वर्ग के भोजन का बजट भिन्न है.

उन्होंने कहा, किसी भी खिलाड़ी की सफलता में भोजन की भूमिका अहम होती है कोई भी बच्चा अपर्याप्त आहार से विश्व चैंपियन नहीं बन सकता. एक खिलाड़ी का आहार इससे तय नहीं होना चाहिए कि वह किस स्तर पर खेल रहा है. इसलिए मैंने फैसला किया कि साई केंद्रों में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के आहार बजट में किसी तरह की भिन्नता नहीं होगी.

उन्‍होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार से पुरस्कार राशि या सुविधाओं में कोई देरी नहीं होगी जो खिलाड़ियों को दी जाती हैं.

Next Article

Exit mobile version