20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीनस को हराने वाली 15 वर्षीय गौफ ने कहा, मेरा लक्ष्य विंबलडन जीतना

लंदन : कोरी गौफ का जब जन्म हुआ तब तक वीनस विलियम्स विंबलडन में दो एकल खिताब जीत चुकी थी और अब पांच बार की चैंपियन को पहले दौर में हराने के बाद इस 15 वर्षीय किशोरी का लक्ष्य यह ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचना है. अमेरिका की किशोरी हमवतन वीनस के खिलाफ किसी […]

लंदन : कोरी गौफ का जब जन्म हुआ तब तक वीनस विलियम्स विंबलडन में दो एकल खिताब जीत चुकी थी और अब पांच बार की चैंपियन को पहले दौर में हराने के बाद इस 15 वर्षीय किशोरी का लक्ष्य यह ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचना है.

अमेरिका की किशोरी हमवतन वीनस के खिलाफ किसी तरह की परेशानी में नहीं दिखी. विश्व में 313वें नंबर की गौफ ने अपने से 24 वर्ष बड़ी वीनस को आसानी से 6-4, 6-4 से हराया. इसके बाद गौफ ने टूर्नामेंट को लेकर अपनी महत्वकांक्षाओं को भी नहीं छिपाया.

गौफ ने कहा, मेरा लक्ष्य यहां खिताब जीतना है. मैं पहले भी यह कह चुकी हूं. मैं महानतम बनना चाहती हूं. जब मैं आठ साल की थी तो मेरे पिताजी ने कहा था कि मैं ऐसा कर सकती हूं.

उन्होंने कहा, मैं अब भी यह चाहती हूं, भले ही शत प्रतिशत आश्वस्त नहीं हूं, लेकिन आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए. टेनिस से इतर रिहाना और बियोन्स को अपना रोल मॉडल मानने वाली गौफ ने कहा कि वीनस बचपन से ही उनकी आदर्श रही हैं, लेकिन कोर्ट पर उन्होंने ऐसी भावनाएं हावी नहीं होने दी. गौफ ने वीनस और उनकी छोटी बहन सेरेना को देखकर टेनिस को अपनाया था. वीनस ने भी माना कि गौफ काफी आगे जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें