नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगभग दो साल पहले शुरू की गयी ‘खेलो इंडिया’ योजना के विस्तार की घोषणा करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इसके तहत राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड की स्थापना की जायेगी. ‘खेलो इंडिया’ योजना अक्टूबर 2017 में शुरू की गयी थी. अब तक दो बार (दिल्ली में 2018) और (पुणे में 2019) खेलो इंडिया युवा खेल का आयोजन किया जा चुका है.
वित्त मंत्री ने वर्ष 2019-20 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा, ‘अक्टूबर 2017 में शुरू की गयी खेलो इंडिया योजना ने पूरे देश में स्वास्थ्य के अभिन्न भाग के रूप में खेलों की जागरूकता सृजित की है. सरकार खेलो इंडिया का विस्तार करने और सभी जरूरी वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है.’
उन्होंने कहा, ‘सभी स्तरों पर खेलों को लोकप्रिय बनाने के लिए खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों के विकास के लिए राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड का गठन किया जायेगा.’