महिला फुटबॉल विश्व कप जीतने पर अमेरिका में जश्न
वाशिंगटन : विश्व कप फुटबॉल में अमेरिकी महिला टीम की जीत के जश्न में राजनेता, खिलाड़ी और अलग अलग तबकों के लोग शामिल हुए जबकि न्यूयार्क के मेयर ने विजयी टीम के लिये परेड का ऐलान किया. अमेरिका ने फ्रांस के लियोन में नीदरलैंड को 2-0 से हराकर खिताब जीता. यह उसकी लगातार दूसरी और […]
वाशिंगटन : विश्व कप फुटबॉल में अमेरिकी महिला टीम की जीत के जश्न में राजनेता, खिलाड़ी और अलग अलग तबकों के लोग शामिल हुए जबकि न्यूयार्क के मेयर ने विजयी टीम के लिये परेड का ऐलान किया.
अमेरिका ने फ्रांस के लियोन में नीदरलैंड को 2-0 से हराकर खिताब जीता. यह उसकी लगातार दूसरी और रिकार्ड चौथी जीत थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूजर्सी में कहा , मैं महिला फुटबॉल टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई देता हूं. यह अद्भुत उपलब्धि है.
न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा , अमेरिकी टीम का आत्मविश्वास और दृढता सभी के लिये प्रेरणास्रोत है. उनका स्वागत परेड के साथ किया जायेगा. शिकागो में करीब 9000 लोगों ने अमेरिकी ध्वज के लाल, सफेद और नीले रंग पहनकर फाइनल मैच देखा. अमेरिकी मीडिया ने भी टीम की इस उपलब्धि को बढ़ चढ़कर छापा.