सेरेना और हालेप विंबलडन सेमीफाइनल में

लंदन : सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को यहां हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी एलिसन रिस्के पर तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनायी. सात बार की चैंपियन सेरेना ने गैरवरीयता प्राप्त रिस्के को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया. इस मैच में सेरेना ने आखिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 9:51 PM

लंदन : सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को यहां हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी एलिसन रिस्के पर तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनायी.

सात बार की चैंपियन सेरेना ने गैरवरीयता प्राप्त रिस्के को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया. इस मैच में सेरेना ने आखिर में अपने अनुभव का फायदा उठाया क्योंकि रिस्के ने दो घंटे तक चले मैच में उन्हें काफी संघर्ष करवाया. सैंतीस वर्षीय सेरेना हालांकि आखिर में विंबलडन में अपनी 97वीं जीत दर्ज करने में सफल रही.

उक्रेन की आठवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितलोना ने पहली बार इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी. उन्होंने चेक गणराज्य की गैरवरीयता कारोलिना मुचोवा को 7-5, 6-4 से हराया. स्वितलोना सेमीफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप से भिड़ेगी.

उन्होंने चीन की झांग शुहाई को 7-6 (7/4), 6-1 से हराकर दूसरी बार विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेरेना सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा का सामाना करेंगी, जिन्होंने फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट ब्रिटिश खिलाड़ी योहाना कोंटा को 7-6, 6-1 से पराजित किया.

सेरेना के लिये क्वार्टर फाइनल की जीत आसान नहीं रही. रिस्के ने तीसरे सेट में आठवें गेम में चौथे ब्रेक प्वाइंट पर डबल फाल्ट किया. इसके बाद सेरेना ने अपनी सर्विस पर मैच जीता. पहले सेट में सेरेना ने दो अवसरों पर अपनी सर्विस गंवायी, लेकिन उन्होंने सही समय पर वापसी की और रिस्के की सर्विस तोड़कर यह सेट अपने नाम किया.

दूसरे सेट में हालांकि रिस्के ने नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर 5-4 से बढ़त हासिल की और फिर अपनी सर्विस पर यह सेट जीतकर मैच को तीसरे और निर्णायक सेट तक खींचा.

Next Article

Exit mobile version