13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुती चंद ने जीता गोल्ड, 100 मी. रेस के ग्लोबल इवेंट में ऐसा करने वाली पहली भारतीय, PM व राष्ट्रपति ने दी बधाई

नयी दिल्ली: भारत की शीर्ष महिला धावक दुती चंद ने इतिहास रच दिया. दुती चंद नेविश्व यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. 23 साल की दुती चंद ने इसके लिए 11.32 सेकेंड का समय लिया. चौथी लेन में दौड़ती हुई दुती 8 खिलाड़ियों में पहले नंबर पर रही. स्विटजरलैंड की […]

नयी दिल्ली: भारत की शीर्ष महिला धावक दुती चंद ने इतिहास रच दिया. दुती चंद नेविश्व यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. 23 साल की दुती चंद ने इसके लिए 11.32 सेकेंड का समय लिया. चौथी लेन में दौड़ती हुई दुती 8 खिलाड़ियों में पहले नंबर पर रही. स्विटजरलैंड की डेल पोंटे 11.33 का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहीं. जर्मनी की लिसा क्वायी ने कांस्य पदक जीता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत के लिए दुती चंद को बधाई दी है. पीएम ने लिखा कि आपने भारत को गौरवान्वित किया है.

जीत के साथ ही बनाए कई रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही ओड़िसा को रहने वाली दुती ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया. यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली दुती दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले शॉटपुट खिलाड़ी इंदरजीत सिंह ने इन खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इन खेलों में अव्वल रहने वाली दुती पहली भारतीय महिला ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गईं हैं. इस जीत के साथ ही दुती, हिमा दास के बाद वैश्विक स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं.
विश्व चैंपियनशिप की करेंगी तैयारी
हाल ही में समलैंगिंक रिश्ते में होने की बात कबूल करने वाली दुती ने जीत के बाद कहा कि मुझे नीचे गिराने की कोशिश करो लेकिन मैं मजबूती से वापसी करूंगी. उन्होंने कहा कि इतने सालों की मेहनत और आपके आशीर्वाद से मैने विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. दुती को अभी सितंबर अक्तूबर में दोहा में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करना है.
राष्ट्रपति ने दुती चंद को दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुती को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर फर्राटा जीतने पर दुती को बधाई. यह भारत का इन खेलों में पहला स्वर्ण है और हम काफी गौरवान्वित हैं. राष्ट्रपति ने दुती से इस प्रदर्शन को ओलंपिक में बरकरार रखने को कहा है.
खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि मैं बचपन से इन खेलों में स्वर्ण का इंतजार कर रहा हूं. आखिरकार भारत को स्वर्ण पदक मिला. दुती चंद को विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण जीतने पर बधाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें