दुती चंद ने जीता गोल्ड, 100 मी. रेस के ग्लोबल इवेंट में ऐसा करने वाली पहली भारतीय, PM व राष्ट्रपति ने दी बधाई
नयी दिल्ली: भारत की शीर्ष महिला धावक दुती चंद ने इतिहास रच दिया. दुती चंद नेविश्व यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. 23 साल की दुती चंद ने इसके लिए 11.32 सेकेंड का समय लिया. चौथी लेन में दौड़ती हुई दुती 8 खिलाड़ियों में पहले नंबर पर रही. स्विटजरलैंड की […]
नयी दिल्ली: भारत की शीर्ष महिला धावक दुती चंद ने इतिहास रच दिया. दुती चंद नेविश्व यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. 23 साल की दुती चंद ने इसके लिए 11.32 सेकेंड का समय लिया. चौथी लेन में दौड़ती हुई दुती 8 खिलाड़ियों में पहले नंबर पर रही. स्विटजरलैंड की डेल पोंटे 11.33 का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहीं. जर्मनी की लिसा क्वायी ने कांस्य पदक जीता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत के लिए दुती चंद को बधाई दी है. पीएम ने लिखा कि आपने भारत को गौरवान्वित किया है.
Exceptional achievement of an exceptional athlete!
Congratulations @DuteeChand for winning a hard earned and well deserved Gold in the Women’s 100 m finals.
You make India proud! #Universiade @FISU https://t.co/LVSkbsPZOP
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2019
I've been passionately following since my childhood but it never came. Finally, for the first time, a gold for India! Congratulations @DuteeChand for winning the 100m sprint at the Universiade, the World University Games, in Naples🇮🇳 pic.twitter.com/Rh4phsKCEI
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 10, 2019