सेरेना का सपना तोड़ हालेप बनी विंबलडन चैंपियन

लंदन : रोमानिया की सिमोना हालेप ने 56 मिनट तक चले विंबलडन महिला वर्ग के फाइनल में सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स पर सीधे सेटों में सनसनीखेज जीत दर्ज करते हुए अमेरिकी स्टार के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने के सपने को तोड़ दिया. सत्ताईस साल की हालेप ने 6-2 6-2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 8:17 PM

लंदन : रोमानिया की सिमोना हालेप ने 56 मिनट तक चले विंबलडन महिला वर्ग के फाइनल में सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स पर सीधे सेटों में सनसनीखेज जीत दर्ज करते हुए अमेरिकी स्टार के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने के सपने को तोड़ दिया.

सत्ताईस साल की हालेप ने 6-2 6-2 की आसान जीत से अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. उन्होंने 2018 रोलां गैरां ट्रॉफी अपने नाम की थी। सैंतीस साल की सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब 2017 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीता था और वह ऑस्ट्रेलिया की मारग्रेट कोर्ट के सर्वकालिक मेजर खिताब की बराबरी करने की कोशिश में जुटीं थीं.

मैच के दौरान सेरेन ने 26 सहज गलतियां की जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा जबकि हालेप ने केवल दो ही गलतियां कीं. वह तीसरी बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची, लेकिन रिकार्ड की बराबरी करने से चूक गयीं. वह पिछले साल विम्बलडन के फाइनल में एंजेलिक कर्बर से और अमेरिकी ओपन के फाइनल में नाओमी ओसाका से हार गयी थीं.

हालेप ने पहला और दूसरा सेट आसानी से 6-2 से अपने नाम किया. हालेप ने सात बार की चैम्पियन सेरेना के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाया। उसने सेरेना के पहले दो सर्विस गेम ब्रेक करके 4-0 की बढ़त हासिल कर ली.

इस समय तक हालेप ने छह विनर जमा लिये थे और एक भी सहज गलती नहीं की थी जबकि सेरेना एक भी विनर नहीं जमा सकी और नौ सहज गलतियां कर बैठीं. दूसरे सेट में भी यही हाल रहा जिससे हालेप को अपनी पहली विम्बलडन ट्रॉफी हासिल करने में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version