मुक्केबाज विजेंदर ने लगातार 11वीं पेशेवर बाउट जीती, स्नाइडर को आसानी से हराया
नेवार्क (अमेरिका) : भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने यहां अमेरिकी पेशेवर सर्किट में पदार्पण करते हुए अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी माइक स्नाइडर पर तकनीकी नाकआउट के जरिये फतह हासिल की. शनिवार की रात (भारत में रविवार तड़के तक) चली आठ राउंड की सुपर मिडिलवेट बाउट में हरियाणा के 33 साल के मुक्केबाज ने […]
नेवार्क (अमेरिका) : भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने यहां अमेरिकी पेशेवर सर्किट में पदार्पण करते हुए अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी माइक स्नाइडर पर तकनीकी नाकआउट के जरिये फतह हासिल की. शनिवार की रात (भारत में रविवार तड़के तक) चली आठ राउंड की सुपर मिडिलवेट बाउट में हरियाणा के 33 साल के मुक्केबाज ने चार राउंड में दबदबा बनाकर सर्किट में लगातार 11वीं जीत हासिल की. कांग्रेस ने विजेंदर को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
गान अर्पित, प्राण अर्पित,
रक्त का कण-कण समर्पित।
चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ।
Thanking everyone back home in India & my fans here in USA for supporting me 🙏
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/UV9nDCTmdV— Vijender Singh (@boxervijender) July 14, 2019
विजेंदर ने बाउट के बाद कहा, ‘लंबे समय बाद रिंग में वापसी करना शानदार है. यहां अमेरिका में आना और जीत हासिल करना शानदार है. यह सचमुच काफी रोमांचक था. मैं अमेरिका में पदार्पण में जीत दर्ज कर काफी खुश हूं. ’ यह जीत उन्हें चौथे दौर के दूसरे मिनट में मिली, जब विजेंदर ने स्नाइडर को लगातार सीधे पंच से पस्त कर दिया, जिससे रेफरी को बाउट इस भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में करने के लिए बाध्य होना पड़ा.
⚖️ @boxervijender – 169.0 lbs
⚖️ Snider – 168.6 lbs#StevensonGuevara pic.twitter.com/T84nnqkj9b— Top Rank Boxing (@trboxing) July 12, 2019
विजेंदर ने कहा, ‘मुझे दबदबा बनाने में चार राउंड लगे. मैंने दो या तीन राउंड की उम्मीद की थी, लेकिन मुझे इसमें चार राउंड लग गये. मुझे अच्छा लगा.’ यह विजेंदर की आठवीं नॉकआउट जीत है. पूरी बाउट के दौरान 38 वर्ष के स्नाइडर के पंच में ज्यादा दम नहीं दिखा, जबकि एक साल से ज्यादा समय बाद वापसी कर रहे विजेंदर के पंच काफी सटीक और दमदार थे. स्थानीय प्रबल दावेदार के खिलाफ विजेंदर को कहीं भी खतरा नहीं दिखा और उन्होंने स्नाइडर के कमजोर आक्रमण को आसानी से रोक दिया.
Thank you sir, we don’t have to pull punches anymore because we can throw flurry of punches for the pride of our Nation 🇮🇳👊 https://t.co/fvgUavCOkV
— Vijender Singh (@boxervijender) July 14, 2019
स्नाइडर की जीत का रिकॉर्ड 13-5-3 है. पूर्व डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक चैम्पियन विजेंदर हाल में दक्षिण दिल्ली की सीट से आम चुनाव में लड़े थे, लेकिन उसमें उन्हें हार मिली थी. हॉल ऑफ फेम बाब अरूम के टॉम रैंक प्रोमोशंस से करार करने के बाद विजेंदर इस साल दो और फाइट में भाग लेना चाहते हैं. विजेंद्र को बधाई देते हुए उनकी पार्टी कांग्रेस ने ट्वीट किया, ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र को बेहतरीन नॉकआउट जीत के लिए हार्दिक बधाई. लगातार जीत हासिल करके विजेंदर सिंह ने देश को गौरवान्वित किया है.