Japan Open 2019: जापानी खिलाड़ी निशिमोतो को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे भारत के बी साई प्रणीत

तोक्यो: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साइ प्रणीत जापान ओपन पुरूष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए जिन्होंने सीधे गेमों में केंतो निशिमोतो को हराया. गैर वरीय प्रणीत ने जापानी प्रतिद्वंद्वी को 42 मिनट में 21 . 17, 21 . 13 से मात दी. अब बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर 750 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 1:29 PM

तोक्यो: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साइ प्रणीत जापान ओपन पुरूष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए जिन्होंने सीधे गेमों में केंतो निशिमोतो को हराया. गैर वरीय प्रणीत ने जापानी प्रतिद्वंद्वी को 42 मिनट में 21 . 17, 21 . 13 से मात दी. अब बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर 750 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में उनका सामना जापान के कांता सुनेयामा से होगा.

मिश्रित युगल में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने पहले दौर में जर्मनी के मर्विन सेइडेल और लिंडा एफलेर को 21 . 14, 21 . 19 से मात दी. पुरूष युगल में मनु अत्री और सुमीत बी रेड्डी पहले दौर में मलेशिया के गोह जे फेइ और नूर इजुद्दीन से 12 . 21, 16 . 21 से हारकर बाहर हो गए.

Next Article

Exit mobile version