तोक्यो ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट के लिये मनप्रीत, श्रीजेश को आराम
नयी दिल्ली : कप्तान मनप्रीत सिंह और अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को अगले महीने तोक्यो में होने वाले ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट के लिये भारतीय हॉकी टीम से आराम दिया गया है. मनप्रीत और श्रीजेश के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार भी 17 से 21 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत […]
नयी दिल्ली : कप्तान मनप्रीत सिंह और अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को अगले महीने तोक्यो में होने वाले ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट के लिये भारतीय हॉकी टीम से आराम दिया गया है.
मनप्रीत और श्रीजेश के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार भी 17 से 21 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत की 18 सदस्यीय टीम में नहीं होंगे. ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, जबकि स्ट्राइकर मनदीप सिंह उपकप्तान होंगे.
आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह इस टूर्नामेंट के जरिये भारतीय टीम में पदार्पण करेंगे. अनुभवी स्ट्राइकर एस वी सुनील भी घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. वह नौ महीने बाद टीम में लौटेंगे. अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा और आकाशदीप सिंह भी टीम में नहीं है.
श्रीजेश की गैर मौजूदगी में कृष्णन बहादुर पाठक और युवा सूरज करकेरा गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि नवंबर में ओलंपिक क्वालीफायर को देखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है.उन्होंने कहा , हम मनप्रीत समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे रहे हैं जो पिछले 12 महीने से लगातार खेल रहे हैं. हम चाहते हैं कि वे तरोताजा होकर आगे खेल सकें. उनकी गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका है.
भारतीय टीम : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), कृष्णन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, जसकरण सिंह, मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, नीलम संजीप सेस, जरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, आशीष टोप्नो, एस वी सुनील, गुरजंत सिंह, शमशेर सिंह.