भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए ओलंपिक खेलों पर ध्यान देने की जरूरत : किरण रिजीजू

नयी दिल्ली : खेल मंत्री किरण रिजीजू ने शुक्रवार को कहा कि भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए देश के खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिताओं में अधिक पदक जीतने होंगे और युवाओं को ओलंपिक खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा. रिजीजू ने चेन्नई में तीन से छह अगस्त के बीच होने वाली स्पेशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 10:14 PM

नयी दिल्ली : खेल मंत्री किरण रिजीजू ने शुक्रवार को कहा कि भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए देश के खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिताओं में अधिक पदक जीतने होंगे और युवाओं को ओलंपिक खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा. रिजीजू ने चेन्नई में तीन से छह अगस्त के बीच होने वाली स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप 2019 की मशाल हासिल करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हमारा देश बहुत बड़ा है और हमें ओलंपिक में किसी भी स्पर्धा में पीछे नहीं रहना चाहिए. हमें शीर्ष पर रहना होगा.’

उन्‍होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश को ओलंपिक खेलों पर ध्यान देना होगा. खेल मंत्री होने के नाते उनका मुख्य ध्यान अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक में अधिक से अधिक भागीदारी और पदक सुनिश्चित करना है. रिजीजू ने कहा, ‘मैंने संसद में कहा कि तोक्यो ओलंपिक के लिए हमारी तैयारियां अच्छी चल रही हैं. मैं खुद इस पर निगरानी रख रहा हूं. हम प्रत्येक महासंघ के साथ समन्वय कर रहे हैं. मैं ओलंपिक में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये टॉप में शामिल खिलाड़ियों से भी बात कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘एक बार क्वालीफाई करने के बाद हमारा लक्ष्य पदक जीतना होगा. रियो ओलंपिक में हमने एक रजत और कांस्य पदक ही जीता. इसके बाद माननीय प्रधानमंत्री ने कार्यबल गठित किया जिसकी सिफारिशें हमें मिल गयी हैं.’

Next Article

Exit mobile version