प्रो कबड्डी लीग : गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स का विजय अभियान जारी
मुंबई : रेडर रोहित गुलिया और जीबी मोरे के शानदार प्रदर्शन से गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स ने गुरुवार को यहां पेशेवर कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली केसी 31-26 से हराया. मोरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात की टीम के लिए नौ अंक जुटाए जबकि गुलिया ने सात अंक हासिल किए जिससे टीम लीग में अजेय बनी […]
मुंबई : रेडर रोहित गुलिया और जीबी मोरे के शानदार प्रदर्शन से गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स ने गुरुवार को यहां पेशेवर कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली केसी 31-26 से हराया.
मोरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात की टीम के लिए नौ अंक जुटाए जबकि गुलिया ने सात अंक हासिल किए जिससे टीम लीग में अजेय बनी हुई है. चार मैचों में दबंग दिल्ली की यह पहली हार है.