फीफा और भारतीय फुटबॉल समुदाय ने छेत्री को जन्मदिन की बधाई दी
नयी दिल्ली : विश्व फुटबॉल की नियामक ईकाई फीफा के अलावा भारतीय फुटबॉल समुदाय ने कप्तान सुनील छेत्री को उनके 35वें जन्मदिन पर बधाई दी है. फीफा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा , भारतीय फुटबॉल का एक महानायक आज 35 बरस का हो गया. सुनील छेत्री को जन्मदिन की बधाई. अखिल भारतीय फुटबॉल […]
नयी दिल्ली : विश्व फुटबॉल की नियामक ईकाई फीफा के अलावा भारतीय फुटबॉल समुदाय ने कप्तान सुनील छेत्री को उनके 35वें जन्मदिन पर बधाई दी है. फीफा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा , भारतीय फुटबॉल का एक महानायक आज 35 बरस का हो गया.
सुनील छेत्री को जन्मदिन की बधाई. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने लिखा, भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री को जन्मदिन की बधाई. आप गोल करते रहे और भारत के लिये मैच जीतते रहे.
देश के लिये सर्वाधिक 111 मैच खेल चुके छेत्री सबसे ज्यादा गोल करने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (88) से 17 गोल पीछे हैं. दिल्ली फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने लिखा, करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री को जन्मदिन की बधाई.
आपके सारे सपने सच हो. हमने आज दोस्ताना मैच खेलकर दिल्ली फुटबॉल दिवस मनाया. आईएसएल ने लिखा , बेंगलुरू एफसी और भारत के कप्तान सुनील छेत्री को जन्मदिन की बधाई. आपका साल गोलों और ट्रॉफियों से भरा हो.