कॉमनवेल्थ गेम्स:भारत ने पहले ही दिन दो स्‍वर्ण के साथ सात पदकों पर कब्‍जा जमाया

20वां कॉमनवेल्थ गेम्स : भारोत्‍तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जीत भारत का खोला खाता, वहीं ग्लास्गो: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत ने पहले ही दिन सात पदकों पर कब्‍जा जमाया. के संजीता चानू और सुखेन डे के स्वर्ण पदक सहित भारोत्तोलकों ने चार पदक जीते जबकि जुडोकाओं ने भी अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 5:26 AM

20वां कॉमनवेल्थ गेम्स : भारोत्‍तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जीत भारत का खोला खाता, वहीं

ग्लास्गो: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत ने पहले ही दिन सात पदकों पर कब्‍जा जमाया. के संजीता चानू और सुखेन डे के स्वर्ण पदक सहित भारोत्तोलकों ने चार पदक जीते जबकि जुडोकाओं ने भी अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन पदक हासिल किए जिससे भारत 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छी शुरुआत करते हुए प्रतियोगिताओं के पहले दिन सात पदक जीतने में सफल रहा. देखें तस्‍वीरें…

भारत फिलहाल दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल सात पदक के साथ चौथे स्थान पर चल रहा है. इंग्लैड छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर है. पुरुष 56 किग्रा वर्ग में सुखेन ने कुल 248 किग्रा (109 और 139) वजन उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने स्नैच में 109 जबकि क्लीन एवं जर्क में 139 किग्रा वजन उठाया. भारत के ही गणेश माली कुल 244 किग्रा (111 और 133 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. इस स्पर्धा का रजत पदक मलेशिया के जुल्हेमी पिसोल ने जीता जिन्होंने 245 किग्रा (108 और 137) वजन उठाया. इससे पहले संजीता ने महिला 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक के साथ भारत को खेलों का पहला सोने का तमगा दिलाया. सेखोम मीराबाई चानू भी इसी स्पर्धा में रजत पदक जीतने में सफल रही.

जूडो में नवजोत चाना और सुशीला लिकमाबम ने रजत पदक जीते जबकि कल्पना थोडम कांस्य पदक हासिल करने में सफल रही जिससे भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की जूडो स्पर्धा में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

खुमुकचाम संजीता चानू और सेखोम मीराबाई चानू ने गुरुवार को यहां 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की प्रतियोगिताओं के पहले दिन भारोत्‍तोलन की महिला 48 किग्रा स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीत कर देश का पदकों का खाता खोला.

संजीता ने कई मजबूत प्रतिस्पर्धियों की गैरमौजूदगी में कुल 173 किग्रा (77 और 96 किग्रा) वजन उठाया, जबकि मीराबाई 170 किग्रा (75 और 95 किग्रा) वजन उठाने में सफल रही. नाईजीरिया की नकेची ओपारा ने कुल 162 किग्रा (70 और 92 किग्रा) वजन उठा कर तीसरा स्थान हासिल किया.

संजीता हालांकि 175 किग्रा के अगस्तीना नकेम नावाओकोलो के राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड से दो किग्रा से पीछे रह गयी. संजीता ने स्नैच में 77 किग्रा वजन उठा कर अगस्तीना के राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड की बराबरी की.

उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 96 किग्रा वजन उठाया. स्नैच स्पर्धा के बीच में ही भारत का दबदबा स्थापित हो गया था, जबकि 20 साल की संजीता और 19 साल की मीराबाई ने क्रमश: 77 और 75 किग्रा वजन उठाया. नाइजीरिया की ओपारा स्नैच में 70 किग्रा वजन ही उठा पायी. उनका 75 किग्रा का तीसरा प्रयास विफल रहा. संजीता ने स्नैच में 72 किग्रा वजन उठा कर शुरुआत की और फिर 77 किग्रा वजन उठाया.

मीराबाई 75 किग्रा के अपने पहले प्रयास में विफल रही, लेकिन उन्होंने तीसरे प्रयास में यह वजन उठा लिया. यह मुकाबला इसके बाद मुख्य रूप से मणिपुर की इन दो खिलाड़ियों के बीच ही रह गया था, जिसमें अंतत: संजीता ने बाजी मार ली.

महिला हॉकी ने की जीत से अभियान की शुरुआत

जसप्रीत कौर के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्रुप ए में गुरुवार को कनाडा को 4-2 से हरा कर 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. भारत ने शुरू से ही मैच में दबदबा बनाये रखा और आखिरी तक उसने कनाडा को आगे बढने का मौका नहीं दिया.

भारत की तरफ से रानी रामपाल (22वें मिनट), पूनम रानी (30वें), जसप्रीत (38 और 54वें मिनट) ने गोल दागे, जबकि कनाडा के लिए ब्रेनी स्टेयर्स और कार्ली जोहान्सन ने गोल किये. कनाडा को शुरू में पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाया. भारत ने भी इसके तुरंत बाद लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किये, लेकिन वह इन पर गोल करने में नाकाम रहा.

भारतीय खिलाड़ियों विशेषकर रानी रामपाल और अपना 100वां मैच खेल रही वंदना कटारिया ने अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया. शुरू में लय हासिल करने के बाद खेल के 22वें मिनट में वंदना ने शानदार मूव बनाया, जिस पर रामपाल ने गोल करके भारत का खाता खोला. स्टेयर्स ने हालांकि इसके चार मिनट बाद मैदानी गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

भारत को जल्द ही तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर पूनम रानी ने डिफलेक्शन से गोल करके टीम को फिर से बढत दिला दी. भारत को दूसरे हाफ के शुरू में ही पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे जसप्रीत ने गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. इसके बाद कनाडा ने भी लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किये.

इनमें से दूसरे पेनाल्टी पर जोहान्सन गोल करने में सफल रही. इसके बाद उसने बराबरी का गोल दागने की कोशिश की, लेकिन जसप्रीत ने पेनाल्टी को गोल में बदल कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ग्रुप ए में ही दक्षिण अफ्रीका ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो को 16-0 से रौंदा, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया ने मलयेशिया को 4-0 और इंग्लैंड ने वेल्स को 2-0 से हराया.

टेबल टेनिस में भारत की आसान जीत

टेबल टेनिस में भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस ने शानदार शुरुआत करते हुए क्रमश: वनातु और बारबाडोस को हराया. चार साल पहले दिल्ली खेलों में रजत पदक जीतनेवाली महिला टीम ने शामिनी कुमारसेन, मनिका बत्र और मधुरिका पाटकर के शानदार प्रदर्शन बारबाडोस को 3-0 से हराया. शामिनी ने पहले एकल में शेरिक फेलिक्स 11-3, 11-2, 11-3 से हराया. मनिका ने एंथोनेट रीले को 11-2, 11-5, 11-2 से हरा कर स्कोर 2-0 कर दिया.

शामिनी ने इसके बाद मधुरिका के साथ मिल कर युगल मुकाबले में क्रिस्टिल हार्वे और रीले को 11-4, 11-4, 9-11, 11-3 से पराजित किया. महिला टीम अब कीनिया का सामना करेगी. पुरुषों के शुरुआती मुकाबले में भारत के चोटी के खिलाड़ी शरत कमल को विश्रम दिया गया. हरमीत देसाई ने हैम लुलु को 11-2, 11-3, 11-5 से हरा कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी.

इसके बाद सानिल शेट्टी ने योशुआ शिंग को 11-6, 11-2, 7-11, 11-1 से पराजित किया. शेट्टी और एंथनी अमलराज की युगल जोड़ी ने एलन लिन और शिंग को 11-6, 11-5, 11-4 से हरा कर भारत हो आसान जीत दिलायी. पुरुष टीम का अगला मुकाबला नार्दर्न आयरलैंड से होगा.

सिंधू व ज्वाला का उम्दा प्रदर्शन

बैडमिंटन में भारत ने मिश्रित टीम स्पर्धा के ग्रुप बी मैच में घाना को 5-0 से करारी शिकस्त दी. बैडमिंटन में भारत को यह जीत दर्ज करने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी. पारुपल्ली कश्यप ने डेनियल सैम को पुरुष एकल मुकाबले में 21-6, 21-16 से शिकस्त दी.

विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू ने स्टेला अमासा को 21-7, 21-5 से हराया. पुरुष युगल वर्ग में अक्षय देवलकर और प्रणव चोपड़ा ने एमैन्युअल डोनकोर और अब्राहम ए को 21-7, 21-11 से मात दी. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने एवेलिन बोत्वे और डायना आर्चर को हराया. वहीं, मिश्रित युगल में पीसी तुलसी और किदांबी श्रीकांत ने सैम और अमासाह को 21-5, 21-9 से हराया. भारत का सामना अब युगांडा से होगा.

जूडो में भी भारतकोदो पदक

जुडोका नवजोत चाना और सुशीला लिकमबाम ने टीम के लिए दो पदक पक्के किये, जबकि टेबल टेनिस, बैडमिंटन और स्क्वाश खिलाड़ियों ने भी अच्छी शुरुआत की. पंजाब के 30 वर्षीय चाना और मणिपुर की 19 वर्षीय सुशीला पहले दिन भारत की तरफ से स्टार रहे. उन्होंने अपने अपने वर्गों के फाइनल में जगह बनायी.

चाना ने पुरुषों के 60 किग्रा भार वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के डेनियल ली ग्रैंगे को केवल एक मिनट 51 सेकेंड हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने ‘इप्पोन’ से नाकआउट हासिल किया. फाइनल में उनका मुकाबला इंग्लैंड के एशले मैकेंजी से होगा.

महिला वर्ग में मणिपुरी जुडोका सुशीला लिकमबाम ने 48 किग्रा में ऑस्ट्रेलिया की चोल रेनर को दो मिनट 23 सेकेंड में हरा कर फाइनल में जगह बनायी. सुशीला ने दो वजारिस हासिल किये, जो एक इप्पोन के बराबर होते हैं.

फाइनल में उनका सामना स्काटलैंड की किम्बरले रेनिक्स से होगा. इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एमी मेयर को दो मिनट 38 सेकेंड में और प्री क्वार्टर फाइनल में कैमरुन की मनि मेडजा एफी को एक मिनट 41 सेकेंड में हराया था. दो अन्य भारतीय कल्पना थोडम (महिला 52 किग्रा) व मनजीत नंदल (पुरुष 66 किग्रा) भी कांस्य पदक की दौड़ में हैं.

ये दोनों क्वार्टर फाइनल में हार गये. उन्होंने रेपाशेज में जीत दर्ज करके खुद को कांस्य पदक की दौड़ में बनाये रखा है.

स्क्वाश में जीत से शुरुआत

स्क्वाश में अनाका अलंकामोनी, हरिंदर पाल संधू और महेश मंगांवकर ने जीत से शुरुआत की. अलंकामोनी ने राउंड 32 में कीनिया की खालका निमजी को 11-2, 11-3, 11-6 से हराया. उनका अगला मुकाबला मलयेशिया की 15वीं वरीय डेलिया अर्नोल्ड से होगा.

भारत की चोटी की खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल और अनुभवी जोशना चिनप्पा को पहले दौर में बाई मिली है. पुरुष एकल में मंगावकर ने राउंड 64 में कीनिया की हरदीप रील को आसानी से हराया. उन्हें अब इंग्लैंड के तीसरे वरीय पीटर बार्कर की कड़ी चुनौती का सामना करना है. संधू ने भी नॉर्दर्न आयरलैंड के माइकल क्रेग को 11-9, 11-5, 11-5 से हरा कर अच्छी शुरुआत की.

आज भारत के मैच

बैडमिंटन

मिश्रित टीम ग्रुप प्ले स्टेज, ग्रुप बी

भारत बनाम कीनिया : शाम 6:30 से.

बॉक्सिंग

पुरुष राउंड ऑफ 32 (52 किग्रा, 56 किग्रा, 69 किग्रा, 81 किग्रा), राउंड ऑफ 16 (91 किग्रा).

पुरुष हॉकी

भारत बनाम वेल्स : दोपहर 1:30 से.

जूडो

बलविंदर सिंह (73 किग्रा), विकेंदर सिंह (81 किग्रा), सुनीबाला हुइदरोम (महिला, 70 किग्रा), गरीमा चौधरी (महिला 63 किग्रा).

लॉन बॉल्स

मेंस ट्रिपल्स : भारत बनाम नामीबिया, वूमेंस फोर, भारत बनाम मलयेशिया, मेंस ट्रिपल्स : भारत बनाम वेल्स, मेंस पेयर्स, भारत बनाम वेल्स, वूमेंस सिंगल्स (एन साइकिया), पहला सत्र दोप. 1:15 से, दूसरा शाम 4:15 से और तीसरा रात 8:15 से शुरू होगा.

शूटिंग

10 मीटर एयर पिस्टल (महिला): हीना सिद्धू और मलिका गोयल (क्वालिफिकेशन क्वालिफिकेशन दोप 1:15 से और फाइनल शाम 5:00 बजे से), स्कीट मेंस क्वालिफिकेशन (पहला दिन), मिराज अहमद खान और बाबा बेदी (दोप: 1:30 से), स्कीट वूमेंस क्वालिफिकेशन, आरती सिंह राव (मेंस इवेंट के बाद), फाइनल रात 9:10 बजे से,10 मीटर एयर राइफल, अभिनव बिंद्रा और रवि कुमार, क्वालिफिकेशन दोप. 3:00 बजे, फाइनल शाम 7:00 बजे.

स्क्वॉश

मेंस सिंगल्स, वूमेंस सिंगल्स, मेंस प्लेट, वूमेंस प्लेट.

टेबल टेनिस

महिला टीम इवेंट, भारत बनाम कीनिया (ग्रुप मैच) : दोप. 2:00 बजे से), पुरुष टीम इवेंट, भारत बनाम गयाना (ग्रुप मैच) : दोप. 3:40 बजे से).

स्वीमिंग

पुरुष 200 मीटर फ्री स्टाइल हीट : सजन प्रकाश, पुरुष 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक (हीट), संदीप सेजवाल.

Next Article

Exit mobile version